सेना प्रमुख बिपिन रावत बोले- पाकिस्तान के हर दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब देगी भारतीय सेना

रावत ने कहा कि उरी और बालकोट आतंकवादी हमले के बाद किये गये हवाई हमले आतंकवाद गतिवियों के खिलाफ हमारे सैन्य संकल्प को दर्शाता है.

0 900,225

नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान के हर दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा और किसी भी आतंकवादी गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा. कारगिल संघर्ष के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में रावत ने कहा कि पाकिस्तानी सेना बार-बार दुस्साहस करती है, चाहे वह राज्य प्रायोजित आतंकवाद हो या भारत में घुसपैठ करना.

 

 

रावत ने कहा, ‘‘भारतीय सेना मजबूती से खड़ी है और हमारी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा का तैयार है। इसमें कोई संदेह ना हो कि हर दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा.’’उन्होंने कहा कि राज्येतर तत्वों का उदय और युद्ध में आतंकवाद का इस्तेमाल और अन्य अनियमित तरीकों का इस्तेमाल नया चलन बन गया है.

सेना प्रमुख ने कहा कि साइबर और अंतरिक्ष डोमेन ने युद्धश्रेत्र का परिदृश्य बदल दिया है. रावत ने यह भी कहा कि आतंकवाद की किसी भी गतिविधियों को बख्शा नहीं जाएगा. रावत ने कहा, ‘‘उरी और बालकोट आतंकवादी हमले के बाद किए गए हवाई हमले आतंकवाद गतिविधियों के खिलाफ हमारे राजनीतिक और सैन्य संकल्प को दर्शाता है. आतंकवाद की किसी भी गतिविधियों को बख्शा नहीं जाएगा.’’

बिपिन रावत बोले, डेमचोक में नहीं हुई चीनी घुसपैठ, कांग्रेस ने कहा-राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता के लिए BJP जिम्मेदार

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को कहा कि लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में चीन ने कोई घुसपैठ नहीं की है. रावत ने एक समारोह के इतर कहा, ‘‘कोई घुसपैठ नहीं हुई है,’’ जनरल रावत का यह बयान ऐसे रिपोर्टों के बीच आया है जिसमें कहा गया है कि चीनी जवानों ने छह जुलाई को दलाई लामा के जन्मदिवस के मौके पर कुछ तिब्बतियों द्वारा तिब्बती झंडे फहराए जाने के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पार की.

 

सैन्य प्रमुख ने कहा, ‘‘चीनी अपनी मानी जाने वाली वास्तविक नियंत्रण रेखा पर आते हैं और गश्त करते हैं. हम उन्हें रोकते हैं. कई बार स्थानीय स्तर पर जश्न समारोह होते हैं. डेमचोक सेक्टर में हमारी ओर तिब्बती जश्न मना रहे थे. इसके आधार पर, कुछ चीनी यह देखने आए कि क्या हो रहा है, लेकिन कोई घुसपैठ नहीं हुई. सब सामान्य है.’’

 

बता दें कि आज कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक खबर को शेयर करते हुए कहा था, ” लद्दाख के डेमचोक में चीनी घुसपैठ गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय है! मोदी सरकार को हर स्तर पर चीन से इसको लेकर बात करनी चाहिए. राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने के लिए बीजेपी का रवैया जिम्मेदार है.”

गौरतलब हो कि इससे पहले शुक्रवार को खबर आई थी कि चीन ने एक बार फिर भारतीय क्षेत्र पर अपनी बुरी नजर डाली है और उकसाने वाली कार्रवाई करते हुए लद्दाख के डेमचोक इलाके में भारतीय सीमा में घुसपैठ की है. डेमचोक वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास है. चीन की सेना ने पिछले साल यहां अतिक्रमण कर अपना टेंट लगाने की कोशिश की थी. डेमचोक सेक्टर में चीनी सेना बार-बार अतिक्रमण करती रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.