सेना प्रमुख बिपिन रावत बोले- पाकिस्तान के हर दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब देगी भारतीय सेना
रावत ने कहा कि उरी और बालकोट आतंकवादी हमले के बाद किये गये हवाई हमले आतंकवाद गतिवियों के खिलाफ हमारे सैन्य संकल्प को दर्शाता है.
नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान के हर दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा और किसी भी आतंकवादी गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा. कारगिल संघर्ष के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में रावत ने कहा कि पाकिस्तानी सेना बार-बार दुस्साहस करती है, चाहे वह राज्य प्रायोजित आतंकवाद हो या भारत में घुसपैठ करना.
Army Chief: Pakistan army time and again resorts to misadventure either through flawed proxy wars and state sponsored terror or intrusions. Indian Army stands resolute to defend our territory.Let there be no doubt that any misadventure will be repelled with a punitive response https://t.co/WHPcNls3vV
— ANI (@ANI) July 13, 2019
रावत ने कहा, ‘‘भारतीय सेना मजबूती से खड़ी है और हमारी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा का तैयार है। इसमें कोई संदेह ना हो कि हर दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा.’’उन्होंने कहा कि राज्येतर तत्वों का उदय और युद्ध में आतंकवाद का इस्तेमाल और अन्य अनियमित तरीकों का इस्तेमाल नया चलन बन गया है.
सेना प्रमुख ने कहा कि साइबर और अंतरिक्ष डोमेन ने युद्धश्रेत्र का परिदृश्य बदल दिया है. रावत ने यह भी कहा कि आतंकवाद की किसी भी गतिविधियों को बख्शा नहीं जाएगा. रावत ने कहा, ‘‘उरी और बालकोट आतंकवादी हमले के बाद किए गए हवाई हमले आतंकवाद गतिविधियों के खिलाफ हमारे राजनीतिक और सैन्य संकल्प को दर्शाता है. आतंकवाद की किसी भी गतिविधियों को बख्शा नहीं जाएगा.’’
बिपिन रावत बोले, डेमचोक में नहीं हुई चीनी घुसपैठ, कांग्रेस ने कहा-राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता के लिए BJP जिम्मेदार
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को कहा कि लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में चीन ने कोई घुसपैठ नहीं की है. रावत ने एक समारोह के इतर कहा, ‘‘कोई घुसपैठ नहीं हुई है,’’ जनरल रावत का यह बयान ऐसे रिपोर्टों के बीच आया है जिसमें कहा गया है कि चीनी जवानों ने छह जुलाई को दलाई लामा के जन्मदिवस के मौके पर कुछ तिब्बतियों द्वारा तिब्बती झंडे फहराए जाने के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पार की.
सैन्य प्रमुख ने कहा, ‘‘चीनी अपनी मानी जाने वाली वास्तविक नियंत्रण रेखा पर आते हैं और गश्त करते हैं. हम उन्हें रोकते हैं. कई बार स्थानीय स्तर पर जश्न समारोह होते हैं. डेमचोक सेक्टर में हमारी ओर तिब्बती जश्न मना रहे थे. इसके आधार पर, कुछ चीनी यह देखने आए कि क्या हो रहा है, लेकिन कोई घुसपैठ नहीं हुई. सब सामान्य है.’’
Army Chief Gen Bipin Rawat on 'Chinese troop movements in Demchok': There has been no intrusion. Chinese come & patrol their perceived line of actual control, which we try & prevent them. We try & attempt to reach out to our line of actual control which has been given to us. pic.twitter.com/9ATFHCQzhK
— ANI (@ANI) July 13, 2019
बता दें कि आज कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक खबर को शेयर करते हुए कहा था, ” लद्दाख के डेमचोक में चीनी घुसपैठ गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय है! मोदी सरकार को हर स्तर पर चीन से इसको लेकर बात करनी चाहिए. राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने के लिए बीजेपी का रवैया जिम्मेदार है.”
गौरतलब हो कि इससे पहले शुक्रवार को खबर आई थी कि चीन ने एक बार फिर भारतीय क्षेत्र पर अपनी बुरी नजर डाली है और उकसाने वाली कार्रवाई करते हुए लद्दाख के डेमचोक इलाके में भारतीय सीमा में घुसपैठ की है. डेमचोक वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास है. चीन की सेना ने पिछले साल यहां अतिक्रमण कर अपना टेंट लगाने की कोशिश की थी. डेमचोक सेक्टर में चीनी सेना बार-बार अतिक्रमण करती रही है.
Chinese Incursion in Ladakh’s Demchok is a matter of grave security concern!
Modi Govt which has a baggage of the Doklam debacle must take up this intrusion with China at all levels.
BJP’s listless attitude responsible for compromising National Security!https://t.co/zzuVdtuZq5
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 13, 2019