टेनिस /विंबलडन का सबसे लंबा फाइनल, जोकोविच ने पांच घंटे तक चले मुकाबले में फेडरर को हराया
जोकोविच ने पांचवीं बार विंबलडन का खिताब अपने नाम किया, सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने तीसरी बार विंबलडन फाइनल में स्विट्जरलैंड के फेडरर को हराया
How do you sum up a final like that? 🤯@IBM take a deeper look into how @DjokerNole won his fifth title in a #Wimbledon epic… pic.twitter.com/tmkYtv0oca
— Wimbledon (@Wimbledon) July 14, 2019
लंदन. विंबलडन पुरुष सिंगल्स फाइनल में सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर को पांच सेटों तक चले मुकाबले में हरा दिया। दोनों के बीच मैच 4 घंटे 57 मिनट तक चला। इसमें अकेले पांचवां सेट ही करीब दो घंटे का था। जोकोविच ने पहला सेट 7-6 से जीतने के बाद दूसरा सेट 1-6 से गंवाया। इसके बाद तीसरा सेट 7-6 से जीता और चौथा सेट फिर 4-6 से हारा। पांचवें और अंतिम सेट में मैच टाइब्रेकर में पहुंचा और इसमें उन्होंने फेडरर को 13-12 (7-6) से हराया।
https://twitter.com/Wimbledon/status/1150467044216922114
फेडरर पर भारी पड़े हैं जोकोविच
यह जोकोविच का पांचवां विम्बलडन खिताब है। इस जीत के साथ ही उन्होंने स्वीडन के ब्योर्न बोर्ग के 5 विंबलडन जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। पिछले साल भी उन्होंने ही टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी।
A fortnight to remember for @BaraStrycova 🙌#Wimbledon https://t.co/QCVvBB3gcF
— Wimbledon (@Wimbledon) July 15, 2019
विंबलडन में जोकोविच और फेडरर के बीच अब तक पांच मुकाबले हुए हैं। इसमें जोकोविच ने 4 बार फेडरर को हराया। सर्बियाई खिलाड़ी ने 2014 और 2015 के विंबलडन फाइनल में फेडरर को हराकर खिताब जीता था।
यह तीसरी बार है जब उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में फेडरर को हराया। 2012 विंबलडन सेमीफाइनल में फेडरर को एकमात्र जीत मिली थी। ग्रैंड स्लैम में दोनों खिलाड़ी 16 बार आमने-सामने आए, इसमें 10 मुकाबले जोकोविच और 6 फेडरर ने जीते।
The inaugural Quad Wheelchair Champion sets his sights on the ultimate tennis goal.#Wimbledon | @DylanAlcotthttps://t.co/n0mehVHSrD
— Wimbledon (@Wimbledon) July 15, 2019
जोकोविच की 16वीं ग्रैंडस्लैम जीत
यह जोकोविच की 16वां ग्रैंड स्लैम जीत रही। हालांकि, विश्व में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में 20 टाइटल के साथ फेडरर टॉप पर हैं। फेडरर ने 8 विंबलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 यूएस ओपन और एक फ्रेंच ओपन जीता। वहीं, जोकोविच ने सबसे ज्यादा 7 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 4 विंबलडन, 3 यूएस ओपन और 1 फ्रेंच ओपन जीता है।
Your 2019 Champions 🏆#Wimbledon pic.twitter.com/saAidwQlmN
— Wimbledon (@Wimbledon) July 15, 2019