10 महीने पहले मां बनी एथलीट ने खत्म की वर्ल्ड चैम्पियनशिप में बोल्ट की बादशाहत

अमेरिका की एलिसन फेलिक्स ने उसैन बोल्ट से विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सबसे सफल खिलाड़ी का दर्जा छीन लिया है.

0 998,743
  • फेलिक्स ने मिक्स्ड रिले स्पर्धा में अपनी टीम को स्वर्ण पदक दिलाया

  • इस स्वर्ण के साथ फेलिक्स के विश्व चैम्पियनशिप में 12 स्वर्ण हो गए हैं


मेरिका की एलिसन फेलिक्स ने उसैन बोल्ट से विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सबसे सफल खिलाड़ी का दर्जा छीन लिया है. फेलिक्स ने दोहा में मिक्स्ड चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा में अपनी टीम को स्वर्ण पदक दिलाया. फेलिक्स 10 महीने पहले ही मां बनी हैं.

Jamaica Fraser Shelly-Ann Fraser-Pryce Wins Gold In World Athletics Championships

इस स्वर्ण के साथ फेलिक्स के विश्व चैम्पियनशिप में 12 स्वर्ण हो गए हैं, जो जमैका के महान एथलीट बोल्ट से एक ज्यादा है. बोल्ट 2017 की वर्ल्ड चैम्पियनशिप में आखिरी बार उतरे थे.

bolt_093019015713.jpg

अमेरिका ने रविवार को तीन मिनट 9.34 सेकेंड का समय निकालते हुए विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इससे पहले फेलिक्स स्वर्ण पदकों के मामले में बोल्ट के बराबर थीं.

33 साल की फेलिक्स के अब विश्व चैम्पियनशिप में पांच अलग-अलग स्पर्धाओं- 200 मीटर, 400 मीटर, चार गुणा 100 मीटर, चार गुणा 400 मीटर और मिक्स्ड चार गुणा 400 मीटर रिले में कुल 12 स्वर्ण पदक हो गए हैं. छह बार की ओलंपिक चैम्पियन फेलिक्स ने पिछले साल नवंबर में बेटी को जन्म दिया.

नवंबर 2018 में मां बनने के बाद फेलिक्स ने पहली बार जुलाई 2019 में ट्रैक पर खुद को आजमाया. यूएसए ट्रैक एंड फील्ड आउटडोर चैम्पियनशिप में वह 400 मीटर में छठे स्थान पर रहीं.

7 सितंबर 2019 को फेलिक्स ने स्टॉकटन (कैलिफोर्निया) में ग्रेट नॉर्थ सिटी गेम्स में 150 मीटर की दौड़ जीतीं. उन्होंने 17.37 सेकंड के साथ ब्रिटिश स्प्रिंटर एशले नेल्सन और स्कॉटलैंड की बेथ डॉबिन को हराया.

नाइकी के साथ फेलिक्स का सात साल का प्रायोजन दिसंबर 2017 में समाप्त हो गया था और इसे बढ़ाया नहीं गया. आखिरकार मां बनने के बाद जुलाई 2019 में उन्हें स्पॉन्सर मिल गया. फेलिक्स को गैप ब्रांड का करार हासिल हुआ और एक बार फिर ट्रैक पर उन्होंने अपनी बादशाहत साबित की.

Leave A Reply

Your email address will not be published.