भारतीय क्रिकेट में एक और टिकट कलेक्टर का दमदार प्रदर्शन, रणजी में मुंबई के खिलाफ लिए 6 विकेट

हिमांशु ने जिन बड़े बड़े बल्लेबाजों के विकेट लिए उसमें अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ का नाम शामिल है. हिमांशु एक टिकट कलेक्टर भी हैं.

0 999,094

तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान रेलवे की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं. उन्होंने मुंबई के खिलाफ 6 विकेट लेकर अपनी टीम को शानदार जीत तो दिलाई ही साथ में वो स्टार परफॉरमर भी रहे. 24 साल के इस गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया. हिमांशु ने जिन बड़े बड़े बल्लेबाजों के विकेट लिए उसमें अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ का नाम शामिल है. हिमांशु एक टिकट कलेक्टर भी हैं और उन्होंने एमआरएफ पेस फाउंडेशन में ऑस्ट्रेलियाई लेजेंड ग्लैन मैग्रा से कोचिंग भी ली है.

हिमांशु ने कहा कि, ”मैं ऑस्ट्रेलियाई लेजेंड ग्लैन मैग्रा से प्रोत्साहित होता हूं. वो मेरे आइडल हैं. मुझे उनसे एमआरएफ पेस फाउंडेशन में काफी कुछ सीखने को मिला है. मार्च 2019 में मैं वहां एक छोटे से कैंप के लिए था. वो मेरे वीडियो देखते थे और बोलते थे कि मुझे कहां सुधार की जरूरत है. उन्होंने मुझसे एक बात कही थी कि कभी भी दिक्कत में रहो तो अपने बेसिक्स पर ध्यान देना.”

रेलवे जब चेस करने आया तो उसे जीत के लिए सिर्फ 47 रनों की जरूरत थी जो उसने बिना कोई विकेट खोए बना लिया. मुंबई ने दूसरे इनिंग्स में सिर्फ 198 रन बनाए. पूरी टीम पहले इनिंग्स में सिर्फ 114 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.