बठिंडा में एक और कोरोना पाजिटिव की मौत, सहारा ने किया संस्कार
काेराेना अपडेट - फिर से बढ़ने लगा संक्रमण, 7 दिन में 6 की मौत और 381 नए पॉजिटिव केस
बठिंडा. बठिंडा के एक निजी अस्पताल में कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई। इसकी सूचना जिला प्रशासन द्वारा सहारा टीम को मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग बिग्रेड हैल्पलाईन टीम जग्गा, मनी कर्ण, हरबंस सिंह, राजिंद्र कुमार व गौतम गोयल ने कोरोना पाजिटिव मृतक बलवंत सिंह 84 वर्ष पुत्र जगजीत सिंह निवासी जुझार सिंह नगर जो 12 नवंबर को दाखिल हुए था 16 नवंबर को मौत हो गई का सहारा टीम ने पीपीई किटें पहन कर पूर्णसम्मान के साथ स्थानीय दाना मंडी शमशान भूमि में परिजनों की उपस्थिति में संस्कार कर दिया।
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनों-दिन इजाफा हो रहा है। शनिवार को दीपावली के दिन भी बठिंडा में कोरोना वायरस से ग्रसित 64 नए संक्रमित मरीज सामने आए है। इसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7724 के आंकड़े पर पहुंच गई है। वहीं दो कोरोना संक्रमितों की इलाज दौरान मौत हो गई। मृतकों की संख्या 160 हो गई है। जिला प्रशासन की ओर से जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार 8 नवंबर को एक भी नया कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला था, वहीं 8 नवंबर से 14 नवंबर तक सेहत विभाग की मेडिकल टीम द्वारा फ्लू कार्नर व कोविड कैंप दौरान करीब 3381 लोगों के सैंपल लिए गए।
एक सप्ताह के अंदर 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि 381 पाजिटिव मिले, वहीं 297 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए। जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है दीपावली को बठिंडा में कोरोना वायरस से ग्रसित 64 मरीज सामने आए वहीं शुक्रवार को 88, वीरवार को 67, बुधवार को 19, मंगलवार को 40 मरीज, सोमवार को 40 और 8 नवंबर दिन रविवार को 0 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।
ऐसे में पिछले 7 दिनों में बठिंडा में कोरोना वायरस से ग्रसित 381 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 297 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। त्योहारी सीजन पर लगातार बढ़ रहा संक्रमण अब आम जनता के लिए भी परेशानी का कारण बन गया है। सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों व संस्थानों में कोविड कैंप लगाए जा रहे।