आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन ने विधायक जगरूप सिंह गिल के घर के सामने धरना दिया – साढ़े चार माह से वेतन नहीं देने के विरोध में कर रहे हैं प्रदर्शन, आंदोलन तेज करने की धमकी

0 998,977

बठिंडा. ऑल पंजाब आंगनबाडी कर्मचारी यूनियन ब्लाक बठिंडा ने विधायक जगरूप सिंह गिल के घर के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में एकत्रित आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वही चेतावनी दी कि अगर सरकार ने पिछले साढ़े चार माह से पेडिंग वेतन जारी नहीं किया व उनकी मांगे पूरी नहीं की तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मौके पर यूनियन की प्रदेश प्रधान हरगोबिंद कौर ने बठिंडा में धरने पर पहुंचकर सरकार के व्यावहार पर विरोध जताया । नेताओं का आरोप है कि उक्त ब्लाक की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को पिछले साढ़े चार माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही महंगाई आसमान को छू रही है जबकि कर्मियों को अपना घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है। नेताओं ने यह भी कहा कि पिछले दो साल से उन्हें आंगनबाडी केंद्रों का किराया नहीं दिया गया है और वे खुद ही किराया दे रहे हैं जबकि कई सेंटरों में किराये को लेकर मालिकों से विवाद की स्थिति भी बन रही है जिससें सेंटरों का माहौल खराब हो रहा है व बच्चों का इसका नुकसान झेलना पड़ रहा है। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि जब तक उन्हें वेतन नहीं मिलेगा, वे हर दिन जगरूप सिंह गिल के घर के सामने धरना देंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह गोनियाना, जसवीर कौर बठिंडा, सोमा रानी, ​​दर्शन कौर, नवजोत कौर, रूप कौर और रूपिंदर कौर, लीलावंती, गुरचरण कौर, सतबीर कौर समेत अन्य नेता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.