आनंद महिंद्रा का एलान- कंपनी की बैठकों के दौरान प्लास्टिक बोतलों का नहीं होगा इस्तेमाल

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एलान किया है कि बोर्ड की बैठकों के दौरान प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

नई दिल्लीः महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एलान किया है कि अब कॉरपोरेट बोर्डरूम की बैठकों में प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि कंपनी की बोर्ड मीटिंग में प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

 

इससे पहले आनंद महिंद्रा ने बोर्डरूम की बैठक की तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर में मेज पर प्लास्टिक की कुछ बोतलें दिख रही थी. प्लास्टिक की बोतलों की ओर ध्यान दिलाते हुए एक यूजर्स ने उन्हें इस बारे में लिखा था.

इस ट्वीट में यूजर्स ने आनंद महिंद्रा को सलाह दी थी कि उन्हें प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. यूजर्स ने लिखा था कि प्लास्टिक के बदले स्टील के बोतलों का इस्तेमाल करें.

यूजर्स ने लिखा था, “मुझे लगता है कि बोर्डरूम में प्लास्टिक की बोतलों के बजाय स्टील की बोतलें होनी चाहिए”. बाद में महिंद्रा ने इसके जवाब में लिखा, “प्लास्टिक की बोतलों को हटा दिया जाएगा. हम उस दिन उन्हें देखकर सभी शर्मिंदा थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.