सोशल मीडिया / आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट में एसयूवी मांगने वाले प्रशंसक से कहा- मेरा धंधा बंद हो जाएगा

एक प्रशंसक ने सोशल मीडिया पर बर्थडे गिफ्ट में महिंद्रा थार की मांग की थी आनंद महिंद्रा ने कहा- आपके अति आत्मविश्वास को पूरे नंबर लेकिन, हां नहीं कह सकता

0 942,356

 

मुंबई. महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा से एक प्रशंसक ने गिफ्ट में एसयूवी की मांग कर दी। विपुल नाम के सोशल मीडिया यूजर ने मंगलवार को ट्विटर पर महिंद्रा के लिए लिखा- सर मैं आपका बड़ा फैन हूं। क्या मेरे जन्मदिन पर आप मुझे महिंद्रा थार गिफ्ट कर सकते हैं। महिंद्रा ने शुक्रवार को जवाब दिया- आपके अति आत्मविश्वास को पूरे नंबर देता हूं लेकिन दुर्भाग्यवश मैं हां नहीं कह सकता। मेरा धंधा बंद हो जाएगा !

महिंद्रा के ट्वीट को 20 हजार लाइक मिले
महिंद्रा ने विपुल के लिए एक खास शब्द चट्स्पा इस्तेमाल किया। महिंद्रा ने इस शब्द का मतलब भी बताया। उनके ट्वीट को 20 हजार लाइक मिल चुके हैं। कई यूजर रोचक जवाब पोस्ट कर रहे हैं।

ट्विटर पर महिंद्रा के 71 लाख से ज्यादा फॉलोअर
महिंद्रा अपने वॉट्सऐप बॉक्स से रोचक और प्रेरणादायक तस्वीरें अक्सर ट्विटर पर शेयर करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर शायद वे सबसे ज्यादा सक्रिय बिजनेसमैन हैं। ट्विटर पर उनके 71 लाख 39 हजार 57 फॉलोअर हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.