देखें वीडियोः ऐसे हुई जगुआर लड़ाकू विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
वायुसेना का यह लड़ाकू विमान दो अतिरिक्त फ्यूल टैंक और कैरियर बम लाइट स्टोर से लैस था. पक्षी के टकराने से जगुआर विमान का एक इंजन फेल हो गया लेकिन ऐन मौके पर पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
अंबाला। अंबाला एयरबेस पर जगुआर लड़ाकू विमान की इमरेंजी लैंडिग का वीडियो शुक्रवार को वायुसेना ने जारी किया है. गुरुवार सुबह वायुसेना के अंबाला एयरबेस पर जगुआर लड़ाकू विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. वीडियो काफी रोमांचक है.
#WATCH: On the morning of 27 June, an IAF Jaguar aircraft loaded with two additional fuel drop tanks & Carrier Bomb Light Stores
(CBLS) pods took off from AFS Ambala for a training
mission. Immediately after take off, the aircraft encountered a flock of
birds. (1/3) pic.twitter.com/hNJN0dzo26— ANI (@ANI) June 28, 2019
इस वीडियो में दिख रहा है कि यह लड़ाकू विमान अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से उड़ा था और एक पक्षी से टकरा गया. इसके बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस दौरान विमान का मलबा रिहायशी इलाके में गिरा लेकिन कोई बड़ा हादसा होने से बच गया.
वायुसेना का यह लड़ाकू विमान दो अतिरिक्त फ्यूल टैंक और कैरियर बम लाइट स्टोर से लैस था. पक्षी के टकराने से जगुआर विमान का एक इंजन फेल हो गया लेकिन ऐन मौके पर पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
इस हादसे पर वायुसेना ने लोगों से अपील की है कि एयरबेस के पास रिहायशी इलाके में रहने वाले लोग खुले में कूड़ा न फैलाएं. इसकी वजह से पक्षियों का हवाई जहाज से टकराने का खतरा बना रहता है.
वायुसेना ने अपने बयान में कहा है कि पक्षी से टकराने के बाद विमान का इंजन फेल हो गया. संभावित खतरों के बाद भी पायलट की सूझबूझ से यह बड़ा हादसा टल गया और विमान ने सुरक्षित तौर पर लैंडिंग कर ली. पायलट न केवल बेहद महत्वपूर्ण इस फाइटर प्लेन में लैस हथियारों को बचाया बल्कि कई आम नागरिकों के जान की भी रक्षा की.
इस हादसे के बाद विमान का कुछ मलबा रिहायशी इलाकों में भी गिरा लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. सही समय पर पायलट ने विमान को लैंड करा लिया था.