अमृतसर। भगवान वाल्मीकि तीर्थ में लगे भगवान वाल्मीकि जी के धार्मिक चिन्ह को कुछ संगठनों द्वारा हटाए जाने के विरोध में वाल्मीकि संस्थाओ के सदस्यों ने बुधवार को शहर के ग्वाल मंडी चौक में धरना लगा कर यातायात जाम किया। इस दौरान करीब ढाई घंटे तक सड़कों पर लंबा जाम लग रहा।
जानकारी के अनुसार वाल्मीकि संस्थाओं के नेताओं ने भगवान वाल्मीकि तीर्थ के पास धार्मिक चिन्ह लगाया था, जिसे कुछ संगठनों ने उतार दिया। इसका विरोध में वाल्मीकि संस्थाओ के सदस्यों ने बुधवार को सड़कों पर उतर आए और ग्वाल मंडी चौक में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।
धरने पर बैठे संगठन के लोगों समझाते पुलिस अधिकारी।
रोष-प्रदर्शन के दौरान वाल्मीकि संगठनों ने आरोपितों पर एफआईआर दर्ज करने तथा धार्मिक चिन्ह पुनः लगाने की मांग की। मामला संज्ञान में आने पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच धरने पर बैठे संगठन के लोगों को समझाकर वहां से उठाया और यातायात को फिर से सामान्य किया।