अमिताभ के घर के बाहर बढ़ सकता है प्रदर्शन, एक ट्वीट बना आफत की जड़

अमिताभ बच्चन के मुंबई मेट्रो के सपोर्ट में ट्वीट करने के बाद सोशल मीडिया पर और देशभर में उनकी खूब निंदा हो रही है. अमिताभ ने 17 सितम्बर को मेट्रो को लेकर ट्वीट किया था, इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है.

0 998,227

नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन के मुंबई मेट्रो के सपोर्ट में ट्वीट करने के बाद सोशल मीडिया पर और देशभर में उनकी निंदा हो रही है. अमिताभ ने 17 सितम्बर को मेट्रो कंस्ट्रक्शन को लेकर ट्वीट किया था और लोगों को पेड़ लगाने की सलाह दी थी. अमिताभ को तब इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि लोग उनकी बात से इतने नाराज जाएंगे कि उनके घर के बाहर तक प्रदर्शन करने पहुंच जाएंगे.

असल में प्रदर्शन के पीछे आरे जंगल है. मुंबई मेट्रो के लिए सरकार आरे जंगल को काट देना चाहती है और आरे जंगल को बचाने के लिए कोशिश कर लोगों के लिए अमिताभ की कही बात ठेस पहुंचाने वाली थी. अब प्रदर्शन करने वाले लोग अमिताभ के लिए कटाक्ष करते हुए पोस्टकार्ड बना रहे हैं. इसमें से एक में लिखा है, ‘प्रिय अमिताभ अंकल, लेपर्ड को पकड़ना मुश्किल ही, नामुमकिन है. लेकिन आपका बस चले तो हमारी लग गई वाट. जल्दी ठीक हो जाइए अंकल. आपका लेपर्ड क्लब.’ आरे जंगल के एक्टिविस्ट इन पोस्टकार्ड्स को अमिताभ बच्चन को भेजने की तैयारी भी कर रहे हैं.

ये पहली बार है कि अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट पर इतना बड़ा विवाद शुरू हो गया है. चौंकाने वाली बात ये भी है कि अमिताभ की आलोचना उनके फैंस ज्यादा कर रहे हैं. साफ है कि फैंस को उनके फेवरेट स्टार की ये बात पसंद नहीं आई.सिर्फ आरे के एक्टिविस्ट ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स भी सड़कों पर अमिताभ के ट्वीट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. अमिताभ के जुहू वाले बंगले के बाहर 25 स्टूडेंट्स को मुंबई पुलिस ने पकड़ा था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.