कोरोना के चलते अस्पताल की कमी पड़ी तो? अमिताभ ने शेयर किया आइडिया
अमिताभ ने हाल ही में एक आइडिया भी शेयर किया है जिसके चलते अस्पतालों की कमी होने पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मदद की जा सकती है. अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर शेयर की है और इस तस्वीर में एक सुझाव लिखा हुआ था.
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है. आम नागरिकों से लेकर सेलेब्स तक इस बीच कई बॉलीवुड स्टार्स जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव सुपरस्टार अमिताभ बच्चन लगातार कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट्स शेयर कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक सुझाव भी शेयर किया है जिसके चलते अस्पतालों की कमी होने पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मदद की जा सकती है.
T 3481 -" Social Distancing " .. The ingenuity of the Indian .. disciplined, careful, and filled with the observance of its duty .. remain safe , follow instructions ..👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏
🙏🇮🇳🙏🇮🇳
JAI HIND pic.twitter.com/f8IFYcIClp— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 25, 2020
अस्पतालों की कमी को लेकर अमिताभ ने दिया आइडिया
अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर शेयर की है और इस तस्वीर में एक आइडिया लिखा हुआ था. अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा- ये मेरे हिसाब से काफी फायदेमंद आइडिया है. इसे मेरे इंस्टाग्राम पर एक शख्स ने शेयर किया है. इस तस्वीर में लिखा था- एक आइडिया जो सभी सरकारी प्रशासन को भेजा जा सकता है. सभी रेल सर्विस इस समय लॉकडाउन के चलते खड़ी हुई हैं. रेल की बोगियां भी जस की तस खड़ी हैं. हर बोगी में 20 कमरे हैं जिन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है. 3000 रेलों के हिसाब से 60 हजार कमरों में लोगों को आइसोलेशन की स्थिति में ले जाया जा सकता है. अस्पताल ना होने से तो बेहतर है कि इस आइडिए को ही इस्तेमाल कर लिया जाए.
T 3481 – A study in the @TheLancet shows that coronavirus lingers on human excreta much longer than in respiratory samples.
Come on India, we are going to fight this!
Use your toilet: हर कोई, हर रोज़, हमेशा । Darwaza Band toh Beemari Band! @swachhbharat @narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/VSMUHdjXKG— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 25, 2020
इससे पहले अमिताभ ने भारत के कोरोना डैशबोर्ड को लेकर भी ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि ये कोरोना वायरस को लेकर अपडेट्स की आधिकारिक वेबसाइट है. ये वेबसाइट हर चार घंटे में अपडेट होती है और इससे भारत के हर राज्य में कोरोना के मरीजों को लेकर अपडेट्स लिया जा सकता है. वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ गुलाबो सिताबो और झुंड जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं.