जाधव मामला: आईसीजे के फैसले पर अमित शाह ने कहा- सच्चाई की जीत हुई, हरीश साल्वे को दी बधाई

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये फैसला सच्चाई की जीत और मानवीय गरीमा की रक्षा करने वाला है. उन्होंने आईसीजे में भारत के वकील हरीश साल्वे को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि ये मोदी सरकार के कुटनीतिक प्रयासों और सभी भारतीयों की सुरक्षा की प्रतिबद्धता का एक और प्रदर्शन है.

0 921,222

नई दिल्ली: इंटरनेशल कोर्ट में कुलभूषण जाधव को लेकर आए फैसले से देश में खुशी की लहर है. भारत की दलीलों के सामने पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है और कोर्ट ने फांसी की सजा पर रोक लगा दी है. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ये फैसला सच्चाई की जीत है और ये मानवीय गरिमा की रक्षा करता है. इसके साथ ही उन्होंने आईसीजे में भारत के वकील हरीश साल्वे को बधाई दी है.

 

अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, ”आईसीजे में एक बड़ा दिन! ये फैसला सच्चाई की जीत और मानवीय गरिमा की रक्षा करता है. ये मोदी सरकार के कुटनीतिक प्रयासों और सभी भारतीयों की सुरक्षा की प्रतिबद्धता का एक और प्रदर्शन है. मैं इस केस में हरीश साल्वे जी के शानदार प्रयासों के लिए उन्हें बधाई देता हूं.”

सत्य और न्याय की जीत हुई है- पीएम मोदी

 

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘’हम इंटरनेशल कोर्ट ऑफ जस्टिस के फैसले का स्वागत करते हैं. सत्य और न्याय की जीत हुई है. तथ्यों के व्यापक अध्ययन के आधार पर दिए गए इस फैसले के लिए आईसीजे को बधाई. मुझे यकीन है कि कुलभूषण जाधव को न्याय मिलेगा. हमारी सरकार हमेशा हर भारतीय की सुरक्षा और कल्याण के लिए काम करेगी.’’

 

यह भारत के लिए बहुत बड़ी जीत- सुषमा स्वराज

 

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी खुशी जाहिर की है. सुषमा ने ट्वीट करते हुए कहा, ”मैं कुलभूषण जाधव के मामले में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के फैसले का तहे दिल से स्वागत करती हूं. यह भारत के लिए बहुत बड़ी जीत है.” उन्होंने आगे कहा कि ”मैं अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के समक्ष जाधव के मामले को ले जाने की हमारी पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देती हूं.”

 

इंटरनेशल कोर्ट ने 15-1 से भारत के पक्ष में फैसला आया. इसके साथ ही भारत को कॉन्सुलर एक्सेस भी मिलेगा. भारत की तरफ से इसकी मांग की गई थी. पाकिस्तानी मिलिट्री कोर्ट द्वारा 10 अप्रैल 2017 को कुलभूषण जाधव को सज़ा-ए-मौत सुनाए जाने के बाद भारत ने 8 मई 2017 को आईसीजे का दरवाजा खटखटाया था.
Leave A Reply

Your email address will not be published.