जम्मू कश्मीर मसले पर बोले अमित शाह- शेख अब्दुल्ला को 11 साल जेल में डालने वाले 2 महीने में चिल्लाने लगे

जम्मू कश्मीर मसले पर जारी चर्चा के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शेख अब्दुल्ला को 11 साल तक जेल में डालने वाले दो महीने में ही चिल्लाने लगे हैं. गृह मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक करने का काम किया है.

0 1,000,166

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी पर उठाए जा रहे सवालों पर कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोला है. अमित शाह ने कहा कि जिन लोगों के शासनकाल में शेख अब्दुल्ला 11 साल तक जेल में रहे वो लोग 2 महीने में ही चिल्लाने लगे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि कोई बताएगा कि शेख अब्दुल्ला को किस कानून के तहत जेल में डाला गया था. अमित शाह ने कहा कि देश के सामने 370 को लेकर बहुत सी भ्रांतियां हैं जिसे दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह समझने की जरूरत है कि आर्टिकल 370 हटने से क्या फायदा और क्या नुकसान हुआ है.

 

क्या बोले अमित शाह  

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”अभी जुम्मा-जुम्मा दो महीने भी नहीं हुआ है चिल्लाने लगे हैं. कांग्रेस वालों ने तो 11 साल तक शेख अब्दुल्ला साहब को जेल में डाला था. आख़िर किस धारा में इतने साल तक कांग्रेस ने जेल में डाला था. आज कांग्रेस को अब्दुल्ला साहब की बड़ी चिंता कर रही है. पीओके को लेकर तब के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू यूएन में गए. जो उनका व्यक्तिगत निर्णय था और मै समझता हूं कि ये हिमालय के समान गलती थी जिसे आज तक भुगत रहे हैं. शाह ने कहा 370 को लेकर ये हमारा राजनैतिक स्टैंड नहीं है बल्कि हमारी मान्यता है कि एक देश में दो प्रधानमंत्री नहीं होंगे. जब से हमारी पार्टी बनी तब से हम इसी बात को लेकर निकले थे कि इस देश में दो निशान, दो विधान नहीं चलेगा.”

 

सरदार पटेल ने देश को एक किया- अमित शाह 

 

अमित शाह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश में 630 रियासतों को अखंड भारत के लिए एक किया. उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर मामला उस समय प्रधानमंत्री कार्यालय की देखरेख में चल रहा था जो सत्तर साल तक देश के लिए चुनौती बना रहा. गृह मंत्री ने कहा कि आज़ादी के वक्त 630 रियासतों को एक करने में कोई दिक्कत नहीं आई मगर जम्मू-कश्मीर को एक करने के लिए पांच अगस्त, 2019 तक इंतज़ार करना पड़ा. अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल न होते तो देश कभी एक न हुआ होता. उन्होने कहा कि उस वक्त की नाकामियों को छिपाने के लिए ग़लत इतिहास पेश किया गया जिसकी वजह से कश्मीर आज अन्य प्रदेशों से बहुत पीछे रह गया है.

 

कश्मीर की संस्कृति का अब असली विकास होगा 

 

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि देश का सच्चा इतिहास लिखा जाए. गृह मंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि कश्मीर से भेजे 2.77 लाख करोड़ करोड़ रुपये कहां गए. उन्होंने कहा कि इतने पैसे से हर कश्मीरी अपने घर पर टिन नहीं सोने का पतरा रख लेता. आर्टिकल 370 हटाने से कश्मीर की संस्कृति खत्म हो जाएगी जैसे सवाल पर अमित शाह ने कहा कि गुजरात में 370 नहीं है तो क्या गरबा वहां ख़त्म हो गया ? उन्होंने कहा कि कर्नाटक में 370 नहीं है तो क्या वहां कन्नड़ ख़त्म हो गया? उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि 370 लगाकर कश्मीरी कला और संस्कृति को पूरे देश में फैलने से रोक दिया गया.

 

मानवाधिकार के सवाल पर बोले अमित शाह

 

अमित शाह ने कहा कि कश्मीर में सबसे ज़्यादा मानवाधिकार-मानवाधिकार चिल्लाया जाता है. सच तो यह है कि वहां आज तक संसद से बना ह्यूमन राइट एक्ट लागू ही नहीं था. अब मोदी सरकार ने वहां मानवाधिकार क़ानून ले जाने का काम किया है. जम्मू-कश्मीर एक ऐसा राज्य था जहां एंटी करप्शन ब्यूरो ही नहीं था जिसकी स्थापना आज पांच अगस्त के बाद हुई. अमित शाह ने कहा,  ”अब तक 41 हजार से ज्यादा लोग आतंकवाद की भेंट चढ़ चुके हैं. हमारे देश के जवानों को आतंकवादियों की गोली का निशाना बनना पड़ा. उनकी विधवाओं से पूछो क्या उनका मानवाधिकार नहीं है. जो लोग मारे गए उनका मानवाधिकार नहीं है . उसके लिए कौन जिम्मेदार हैं. आज लोग मानवाधिकार की बात कर रहे हैं. मैं आज ऑन रिकॉर्ड स्पष्ट कह रहा हूं कि 196 में सिर्फ आठ पुलिस स्टेशन पर ही धारा 144 लगाया गया है. किसी को भी कश्मीर आने जाने की रोक नहीं है.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.