सुविधा / अब दिल्ली से वैष्णो देवी धाम पहुंचने में सिर्फ 8 घंटे लगेंगे, शाह ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6.00 बजे रवाना होगी, दोपहर 2.00 बजे कटरा पहुंचेगी इसमें चेयरकार का किराया 1630 रु., जबकि एग्जीक्यूटिव चेयरकार का 3014 रु. होगा

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।यात्री अबदिल्ली से कटरा के बीच का सफर 12 घंटे के बजाय 8 घंटे में पूरा करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा किरेल विभाग पीयूष जी के नेतृत्व में तेजी से काम कर रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस के अंदर मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया की कल्पना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से रेल विभाग ने चरितार्थ किया है।अब हाईस्पीड वंदे भारत रेलगाड़ी माता वैष्णो देवी के दरबार में जाएगी।

अमित शाह ने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में काम कर रहे पूरे रेल विभाग के लोगों को बधाई देना चाहता हूं। आपने जम्मू-कश्मीर को आज नवरात्रि के शुभ अवसर पर एक बहुत बड़ा तोहफा देने का काम किया है। 2014 में जबसे मोदी जी प्रधानमंत्री बने, तब से सभी यात्रा स्थानों तक सभी यात्री सुगमता और सरलता से पहुंच सके, इसके लिए सरकार ने बहुत से कदम उठाए हैं। इससे एक नई शुरुआत वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए होने जा रही है।

‘17 फरवरी कोवंदे भारतदिल्ली से वाराणसी के लिए शुरू की गई थी’

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘17 फरवरी को वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से वाराणसी के लिए शुरू की गई थी। प्रधानमंत्री जी ने रेल विभाग के सामने एक कल्पना रखी की धीरे-धीरे हाईस्पीड ट्रेन का भारत में एक जाल बिछाया जाए। मुझे आज गर्व है कि आज एक पूर्ण स्वदेशी रेलगाड़ीदिल्ली से कटरा तक जा रही है।’’

उन्होंने कहा कि गांधी जी वो महामानव थे, जिन्होंने न केवल भारत अपितु पूरी दुनिया का जीवन को देखने का नजरिया बदलने को मजबूर कर दिया। मोहनदास से महात्मा बनने की जो महत्वपूर्ण घटना हुई, वो भी रेल के डिब्बे में हुई थी। जब उन्हें अपमानित करके रेलवे स्टेशन पर फेंक दिया गया, तभी बापू ने संकल्प लिया था कि इस अंग्रेजी शासन को हम उखाड़ फेंकेंगे।

‘मोदी जी ने अनुच्छेद 370 हटाकर कश्मीर को भारत से जोड़ा’

शाह ने कहा, ‘‘मोदी जी ने अनुच्छेद 370 को हटाकर कश्मीर को हमेशा के लिए भारत से जोड़ने का काम किया है। ये बात सही है, क्योंकि हर भारतीय के मन में एक कसक थी जिसको मोदी जी ने दूर किया।मैं मानता हूं कि अनुच्छेद 370 देश की एकता और अखंडता के लिए बाधा थी। मुझे भरोसा है कि 370 हटने के बाद कश्मीर के अंदर आतंकवाद और आतंकवादियों की विचारधारा को संपूर्ण उन्मूलन करने में हमें सफलता मिलने वाली है।’’

2022 तक 40 वंदे भारत एक्सप्रेस तैयार होगा

यात्रियों के लिए ट्रेन5 अक्टूबर से शुरू होगी। पिछले महीने भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा था कि इस रूट के लिए वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल का काम पूरा हो चुका है।नवरात्रिके दौरान इसे शुरू किया जाएगा।दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रूट दिसंबर 2021 तक तैयार हो जाएंगे। 2022 तक 40 वंदे भारत एक्सप्रेस को तैयार किया जाएगा।

बुलेट ट्रेन के आकार में डिजाइन

वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 6.00 रवाना होगी और दोपहर 2.00 बजे कटरा पहुंचेगी। वहीं,कटरा से यह ट्रेन उसी दिन दोपहर 3.00 बजे छूटेगी और रात11.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।ट्रेन का स्टॉपेज अंबाला, लुधियाना और जम्मू तवी होगा। पूरी ट्रेन वातानुकूलित (एसी) है और इसे बुलेट ट्रेन जैसा डिजाइन किया गया है।

वंदे भारत एक्सप्रेस में 16 कोच

वंदे भारत एक्सप्रेस में 16 कोचलगे हैं। इसमें सामान्य चेयरकार के 14 डिब्बे(936 सीट)औरदो एग्जीक्यूटिव चेयरकार (104 सीट)हैं। नई दिल्ली से कटरा तक सामान्य चेयरकार का किराया1630 रु. और एग्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया3014 रु. रखा गया है।

ट्रेन-18 का नाम बदलकर वंदे भारत किया गया

इसका नाम बदल कर वंदे भारत एक्सप्रेस कर दिया गया था। एक्सप्रेस की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है, यह भारतीय रेल नेटवर्क की सबसे तेज स्पीड है।वंदे भारत ट्रेन में प्लेन जैसी खूबियां हैं। एसी, टीवी, ऑटेमैटिक दरवाजे, हाइक्लास पैंट्री और लग्जरीवॉशरूम, वाई-फाई जैसी सुविधाएंहैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.