मोदी के जन्मदिन पर विपक्ष पर बरसे शाह, कहा- उन्होंने 30 साल में 5 और हमने 5 साल में 50 बड़े फैसले लिए
दिल्ली में एक कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा है कि कोई सरकार 30 साल चलती है तो पांच बड़े फैसले ले पाती है, लेकिन मोदी जी की जो सरकार पांच साल चली इसने 50 से ज्यादा बड़े फैसले लेकर देश को परिवर्तित करने का काम किया है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन पर केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. अमित शाह ने कहा है कि सभी देशवासियों के लिए मोदी जी का जन्मदिन खास और शुभ है. मोदी ने जनता के मन में विश्वास जगाया है कि 21वीं सदी भारत की हो सकती है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने 30 सालों में पांच बड़े फैसले लिए, लेकिन मोदी सरकार ने 5 सालों में 50 बड़े फैसले लिए हैं.
LIVE: Shri @AmitShah addresses 46th National Management Convention of AIMA in New Delhi. https://t.co/RYgkhpF7kq
— BJP (@BJP4India) September 17, 2019
राजधानी दिल्ली में ऑल इंडिया मैनेजमेंट के 46वें कनवेंशन में अमित शाह ने कहा, ‘’आज इत्तेफाक ही है कि जिस दिन मैं AIMA के 46वें Convention कार्यक्रम में आया हूं, उसी दिन पीएम नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन है. सभी देशवासियों के लिए मोदी जी का जन्मदिन खास और शुभ इसलिए है कि उन्होंने जनता के मन में विश्वास जगाया है कि 21वीं सदी भारत की हो सकती है.’’
कोई सरकार 30 साल चलती है तो पांच बड़े फैसले ले पाती है,
लेकिन मोदी जी की जो सरकार पांच साल चली इसने 50 से ज्यादा बड़े फैसले लेकर देश को परिवर्तित करने का काम किया है।
एक निर्णायक सरकार देने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है: श्री @AmitShah
— BJP (@BJP4India) September 17, 2019
अमित शाह ने कहा, ‘’न्यू इंडिया की कल्पना में ही महान भारत की कल्पना समाहित है. ये कल्पना मोदी जी ने 130 करोड़ भारतीयों के सामने रखी. एक व्यक्ति शायद कुछ न कर सके लेकिन 130 करोड़ लोग एक-एक कदम आगे बढ़ा ले तो देश 130 करोड़ कदम आगे बढ़ जाता है.’’ उन्होंने कहा, ‘’न्यू इंडिया की कल्पना देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने की थी.’’
2013 का दृश्य मुझे याद है, भ्रष्टाचार चरम पर था, सीमाओं की सुरक्षा का कोई ठौर ठिकाना न था, आंतरिक सुरक्षा चरमाराई थी, महिलाओं की सुरक्षा ताक पर थी, प्रधानमंत्री को कोई प्रधानमंत्री मानता ही नहीं था, तब लोगों को लगता था कि देश किस दिशा में बढ़ रहा है: श्री @AmitShah pic.twitter.com/FUyxIJ5fnX
— BJP (@BJP4India) September 17, 2019
अमित शाह ने आगे कहा, ‘’हमारे संविधान निर्माताओं का उद्देश्य था कि देश के सभी लोगों को अपने अधिकार मिलें, सभी का जीवन उन्नत हो और सबको समान मौके मिले. लेकिन आजादी के 70 साल के बाद की व्यवस्थाओं के कारण देश के सभी लोगों के मन में ये सवाल उठ गया था कि बहु-पार्टी लोकतांत्रित सिस्टम कहीं फेल तो नहीं हो रहा, लोगों में घोर निराशा थी.’’
अमित शाह ने कहा, ‘’कोई सरकार 30 साल चलती है तो पांच बड़े फैसले ले पाती है, लेकिन मोदी जी की जो सरकार पांच साल चली इसने 50 से ज्यादा बड़े फैसले लेकर देश को परिवर्तित करने का काम किया है. एक निर्णायक सरकार देने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है. जब GST का फैसला लिया गया तो देशभर के अर्थशास्त्री मिलते थे और कहते थे कि ये बहुत साहसिक कदम है.’’
Home Minister Amit Shah: In 2013, there used to be news of corruption every day,borders were insecure,our soldiers were beheaded&insulted,women felt unsafe,ppl were protesting on roads. A govt was running in which every minister considered himself PM but didn't think of PM as PM. pic.twitter.com/GeNwrTr8rZ
— ANI (@ANI) September 17, 2019
शाह ने कहा, ‘’आज हम देख रहे हैं कि 5 साल हो गए हैं और एक लाख करोड़ से ज्यादा रेवेन्यू हम कई बार जनरेट कर चुके हैं और 60 लाख से लेकर 95 लाख तक करदाताओं का रजिस्ट्रेशन करके सफलतापूर्वक एक देश, एक कर की कल्पना को हमने साकार कर दिया है.’’