महात्मा गाँधी जी सेवा समिति सुजानपुर पठानकोट के सरपरस्त अमित मंटु ने महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की

0 999,159

रिपोर्टर-(.अजय चौधरी) पठानकोट. आज यहां गांधी चौंक पठानकोट में महात्मा गाँधी जी सेवा समिति सुजानपुर पठानकोट के सरपरस्त नौजवान नेता सुजानपुर विधान सभा हलका इंचार्ज श्री अमित सिंह मंटू
जी और उनके साथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रतिमा की सफाई कर फूलों उन्हे फूल मालाएं पहना कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर उनके साथ कई नौजवान वर्कर भी मौजूद रहे।नौजवानों के नाम संदेश में अमित मंटू ने कहा कि महात्मा गांधी जी के अहिंसा सवछता और भेदभाव रहित समाज के संदेश को विश्व के सभी देशों और बुद्धिजीवीयों ने अपनाया है ।
हमें नयें भारत के निर्माण में गांधी जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए । उन्होंने कहा कि गांधी जी ने आराम का जीवन त्याग कर भारत के जन गण मन को ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ खडा कर भारत माँ को गुलामी की जजीरों से मुक्ति दिलाई थी । हमें उनके जीवन के आदर्श सदैव प्रेरित करते रहेंगे। इस अवसर पर गौरव , अर्जुन सिंह इंदर गुर॔ग , मास्टर राजेश कुमार , अनुपम आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.