नई दिल्ली। हाई वोल्टेज ड्रामे की बीच CBI की टीम ने पूर्व वित्त मंत्री को उनके घर से हिरासत में ले लिया है. CBI की टीम पी. चिदंबरम को CBI मुख्यालय ले जा रही है. बुधवार रात 8 बजकर 10 मिनट पर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे चिदंबरम
#WATCH Delhi: A Central Bureau of Investigation (CBI) official jumps the gate of P Chidambaram's residence to get inside. CBI has issued a Look-Out Notice against him. pic.twitter.com/WonEnoAgR4
— ANI (@ANI) August 21, 2019
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम करीब 27 घंटे बाद सामने आए. उन्होंने कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और फिर अपने घर के लिए निकल पड़े. जैसे ही सीबीआई को भनक लगी कि चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय में हैं, टीम वहां के लिए निकली. लेकिन सीबीआई की टीम पहुंचने से चंद मिनट पहले ही चिदंबरम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने घर के लिए निकल गए. उसके बाद सीबीआई की टीम भी कांग्रेस दफ्तर से सीधे चिदंबरम के घर पर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया.
#WATCH Police remove the two men who jumped onto the car in which Congress leader P Chidambaram was being taken to the CBI headquarters today. #Delhi pic.twitter.com/8buFkAY26U
— ANI (@ANI) August 21, 2019
पी चिदंबरम के घर के बाहर काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. सीबीआई की तीन टीम और ईडी की एक टीम चिदंबरम के घर पर पहुंची थीं. सीबीआई की एक टीम घर के अंदर पहुंच कर कुछ देर तक चिदंबरम से पूछताछ की.
हालात को काबू में करने के लिए चिदंबरम के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में ले लिया. कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे और वहां से हटना को तैयार नहीं थे.