देखें, कैसे चिदंबरम को घर से उठा ले गई CBI

हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद चिदंबरम को घर से उठा ले गई CBI-ED

0 965,699

 

 

नई दिल्ली।  हाई वोल्टेज ड्रामे की बीच CBI की टीम ने पूर्व वित्त मंत्री को उनके घर से हिरासत में ले लिया है. CBI की टीम पी. चिदंबरम को  CBI मुख्यालय ले जा रही है. बुधवार रात 8 बजकर 10 मिनट पर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम करीब 27 घंटे बाद सामने आए. उन्होंने कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और फिर अपने घर के लिए निकल पड़े. जैसे ही सीबीआई को भनक लगी कि चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय में हैं, टीम वहां के लिए निकली. लेकिन सीबीआई की टीम पहुंचने से चंद मिनट पहले ही चिदंबरम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने घर के लिए निकल गए. उसके बाद सीबीआई की टीम भी कांग्रेस दफ्तर से सीधे चिदंबरम के घर पर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया.

पी चिदंबरम के घर के बाहर काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. सीबीआई की तीन टीम और ईडी की एक टीम चिदंबरम के घर पर पहुंची थीं. सीबीआई की एक टीम घर के अंदर पहुंच कर कुछ देर तक चिदंबरम से पूछताछ की.

हालात को काबू में करने के लिए चिदंबरम के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में ले लिया. कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे और वहां से हटना को तैयार नहीं थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.