ब्रिटेन पहुंचते से ही लंदन के मेयर सादिक खान से भिड़ गए ट्रंप, कहा- दुष्ट
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को ब्रिटेन की सरजमीं पर उतरने से पहले ही लंदन के पाकिस्तानी मूल के मेयर सादिक खान से भिड़ गए. इस दौरान ट्रंप ने सादिक खान को दुष्ट तक कह डाला. साथ ही उन पर अपने काम को ठीक से नहीं करने का आरोप लगाया.
लंदन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और लंदन के मेयर सादिक खान के बीच एक बार फिर से तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई है. सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ ब्रिटेन पहुंचे और लंदन के पाकिस्तानी मूल के मेयर सादिक खान को दुष्ट बता डाला. लंदन स्थित स्टैनस्टेड एयरपोर्ट पर विमान लैंड करने से ठीक पहले ट्रंप ने ट्वीट कर सादिक खान पर हमला बोला.
….Kahn reminds me very much of our very dumb and incompetent Mayor of NYC, de Blasio, who has also done a terrible job – only half his height. In any event, I look forward to being a great friend to the United Kingdom, and am looking very much forward to my visit. Landing now!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 3, 2019
ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘लंदन के मेयर के तौर पर बेहद खराब काम करने वाले सादिक खान ब्रिटेन यात्रा पर आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति को लेकर बहुत ही मूर्खतापूर्ण तरीके से दुष्टता कर रहे हैं. वो असंवेदनशील किस्म के विफल व्यक्ति हैं, जिनको लंदन में हो रहे अपराधों पर ध्यान देना चाहिए, मुझ पर नहीं.’ इस दौरान ट्रंप ने 48 वर्षीय खान की तुलना न्यूयॉर्क के मेयर डी ब्लासियो से की और कहा कि उन्होंने भी ऐसा ही खराब काम किया है.
इससे पहले सादिक खान ने हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप को फासीवादी और विभाजनकारी शख्स करार दिया था. पाकिस्तानी मूल के सादिक खान ने कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ब्रिटेन में भव्य स्वागत नहीं होना चाहिए. उनकी यात्रा के दौरान लंदन, मैनचेस्टर, बेलफास्ट और बर्मिंघम समेत पूरे ब्रिटेन में विरोध प्रदर्शन की योजनाएं हैं. इस बार भी लंदन के आसमान में ट्रंप को बच्चे की तरह दर्शाने वाला गुब्बारा उड़ता देखा जा सकता है. इससे पहले साल 2018 में जब ट्रंप ने ब्रिटेन का दौरा किया था, तब भी ऐसा गुब्बारा आसमान में उड़ता हुआ देखा गया था.
यह पहली बार नहीं है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और लंदन के पाकिस्तानी मूल के मेयर सादिक खान के बीच विवाद सामने आया है. इससे पहले भी दोनों के बीच बदजुबानी देखने को मिल चुकी है.
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और उनका परिवार महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के मेहमान बनकर तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर लंदन पहुंचे हुए हैं. माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान शाही परिवार के सदस्यों से मुलाकात करेंगे और निवर्तमान प्रधानमंत्री टेरेसा मे के साथ जलवायु परिवर्तन और चाइना टेक्नोलॉजी कंपनी हवाई को लेकर चर्चा कर सकते हैं. सोमवार को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय बकिंघम पैलेस में डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी व अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया के सम्मान में डिनर पार्टी आयोजित कर रही हैं.
डोनाल्ड ट्रंप की इस यात्रा के एजेंडे में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात के अलावा इंग्लिश चैनल के दोनों ओर डी-डे स्मृति समारोह और राष्ट्रपति के रूप में आयरलैंड की उनकी पहली यात्रा शामिल हैं. ट्रंप की इस यात्रा के कुछ दिन बाद ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे अपना पद छोड़ सकती हैं.
डोनाल्ड ट्रंप लंदन स्थित अमेरिकी राजदूत के आवास विनफील्ड हाउस में रुकेंगे. इससे पहले जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बराक ओबामा ने ब्रिटेन की राजकीय यात्रा की थी. यह यात्रा आमतौर पर महारानी के निमंत्रण पर और आधिकारिक यात्राओं से अलग होती है।