लुधियाना में अमेजन के गोदाम में लूट, पुलिस ने गार्ड के अलावा कंपनी के मुलाजिमों समेत 23 लोगों को हिरासत में लिया
पंजाब के लुधियाना में अमेजन इंडिया के गोदाम में लूट की वारदात हुई है. अज्ञात लुटेरों ने 12 लाख की नगदी लूट ली. ये लूट गिल रोड स्थित ऑनलाइन शॉपिग कंपनी अमेजन के गोदाम में हुई. बताया जा रहा है कि 10 हथियारबंद लुटेरों ने पहले वहां के सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाया फिर गोदाम से 12 लाख रुपये से भरा सेफ कार में लादकर फरार हो गए.
लुधियाना. पंजाब के लुधियाना में अमेजन इंडिया के गोदाम में लूट की वारदात हुई है. अज्ञात लुटेरों ने 12 लाख की नगदी लूट ली. ये लूट गिल रोड स्थित ऑनलाइन शॉपिग कंपनी अमेजन के गोदाम में हुई. बताया जा रहा है कि 10 हथियारबंद लुटेरों ने पहले वहां के सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाया फिर गोदाम से 12 लाख रुपये से भरा सेफ कार में लादकर फरार हो गए.
क्या है मामला-
गिल रोड स्थित एमेजोन के गोदाम में रविवार तड़के घुसे 6 लुटेरों ने गार्ड को पीटा और बंधक बनाकर इलेक्ट्रोनिक सेफ ही उठा ले गए। घायल अमरजीत सिंह ने खुद को छुड़वाया और पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस को गोदाम से फुटेज नहीं मिली, लेकिन पास ही एक घर में लगे कैमरे में सफेद रंग की स्काॅडा कार जाती हुई नजर आई है।
- फिलहाल लूट 12 लाख रुपए की बताई जा रही है, लेकिन पुलिस व कंपनी के मैनेजर ने इसकी पुष्टि नहीं की है। कंपनी के 23 मुलाजिम हिरासत में, पूछताछ जारी गार्ड अमरजीत ने बताया कि रविवार तड़के 2.14 बजे लुटेरे गोदाम की दीवार फांदकर अंदर आ गए। उससे चाबी मांगी, इनकार करने पर सिर में दातर से वार कर दिया।
- लुटेरों ने उसे बंधक बना लिया और जाली उखाड़ गोदाम में घुस गए। अलमारी तोड़कर इलेक्ट्रोनिक सेफ निकाल ली। नहीं खुली तो उठाकर ही ले गए। पुलिस ने गार्ड के अलावा कंपनी के मुलाजिमों समेत 23 लोगों को हिरासत में लिया है।