पंजाब में अमन कानून की व्यवस्था चरमराई, पंजाब में लगाया जाए गवर्नर राज : आशूतोष तिवाड़ी

तिवाड़ी ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि पंजाब की बिगड़ रही स्थिति को देखते हुए समय रहते कैप्टन की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार को भंग करते हुए यहां गवर्नर राज लागु कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते ऐसा ना किया गया तो पंजाब में खालिस्तान समर्थकों द्वारा हिंदू सिख एकता को समाप्त करने के लिए रची गई साजिश को कामयाब होने से रोकने में सरकार पुरी तरह असमर्थ हो जाएगी।

0 999,179

बठिंडा। पंजाब की कांग्रेस सरकार बुरी तरह से फेल नजर आ रही है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सिर्फ सत्ता सुख पाने के लिए कुर्सी पर चिपके बैठे हैं। उक्त बातें कहते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के पंजाब सचिव आशूर्तोष तिवाड़ी ने कहा कि पंजाब में अमन कानून की स्थिति बिगड़ चुकी हैं। जगह जगह मासूम बच्चियों को रेप का शिकार बनाकर उन्हें मौत के घाट उतारा जा रहा है। तिवाड़ी ने कहा कि पंजाब सरकार की सीआईडी भी पुरी तरह से फेल नजर आ रही है।

यही कारण है कि दिन प्रतिदिन बिगड़ रही पंजाब कानून की स्थिति को संभालने में पंजाब सरकार असमर्थ महसूस कर रही है। अब तो पंजाब में खालिस्तान आतंकवाद फैलाने की साजिश भी कामयाब होती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि सरेआम हिंदू त्योहारों को निशाने बनाकर पंजाब का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। जहां दशहरा से पहले श्री रामलीला पर पठानकोट में हमला किया गया, वहीं दशहरा के त्योहार पर अमृतसर में भगवान श्री राम का पुतला जलाया गया। किसान आंदोलन की आड़ में खालिस्तान के नारे लगाए जा रहे हैं।

प्रशासनिक अधिकारियों खासकर पुलिस अधिकारियों के कार्यालय पर खालिस्तान झंडे लहराए जा रहे हैं। आशूतोष तिवाड़ी ने कहा कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को खुद शर्म महसूस करते हुए इस्तिफा दे देना चाहिए। तिवाड़ी ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि पंजाब की बिगड़ रही स्थिति को देखते हुए समय रहते कैप्टन की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार को भंग करते हुए यहां गवर्नर राज लागु कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते ऐसा ना किया गया तो पंजाब में खालिस्तान समर्थकों द्वारा हिंदू सिख एकता को समाप्त करने के लिए रची गई साजिश को कामयाब होने से रोकने में सरकार पुरी तरह असमर्थ हो जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.