एमएचआर स्कूल बठिंडा में एलुमनी मीट का आयोजन, 1970 से अब तक के बैच के पूर्व छात्रों ने लिया हिस्सा

पूर्व छात्रों ने स्कूल के दिनों को किया याद, स्कूल की बेहतरी में सुझाव देकर की सहयोग देने की बात

बठिंडा, 5 जनवरी : कुछ इस तरह का ही माहौल 5 जनवरी रविवार को बठिंडा के सबसे पुराने शैक्षणिक संस्थान एमएचआर स्कूल में नजर आ रहा था जब स्कूल की प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित एलुमनी मीट में सभी बैच के छात्र अपने-अपने सहपाठियों के गले मिल रहे थे और स्कूल के दिनों को याद कर रहे थे। सभी शरारतों को गुरु की मार को गुरु के प्यार को याद करते हुए बड़े खुश नजर आ रहे थे और यही कहते हुए दुआ कर रहे थे कि काश वही पुराने स्कूल के दिन लौट आए जब ना दुनिया का गम था ना रिश्तो के बंधन, बड़ी खूबसूरत थी वह जिंदगानी।

ऐसी ही यादों को सजोने के लिए स्कूल प्रबंधक कमेटी की ओर से एक विशाल एलुमनी मीट का आयोजन किया गया था जिसमें स्कूल के पुराने छात्रों के साथ-साथ शहर के गण मान्य लोग भी उपस्थित हुए।

इस एलुमनी मीट में विशेष मेहमान के तौर पर बठिंडा के शहरी विधायक जगरूप सिंह गिल, पंजाब ट्रेड कमीशन बोर्ड के चेयरमैन अनिल ठाकुर, पंजाब मीडियम इंडस्ट्री के चेयरमैन नील गर्ग, ग्रीन सिटी के एमडी डीपी गोयल, कोहली गैस के एमडी दविंदर सिंह कोहली, प्रसिद्ध उद्योगपति कृष्ण बांसल, होटल कृष्ण कॉन्टिनेंटल के संचालक विवेक मित्तल, डॉ मोहनलाल गर्ग के अलावा काफी संख्या में गण मान्य इस एलुमनी मीट में पहुंचे जहां प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुरेंद्र मोहन गर्ग, पैटर्न चौधरी प्रताप सिंह, उप प्रधान विनोद सिंगला बोदा, महासचिव जेपी सिंघल, प्रिंसिपल श्रीमती रेणु गोयनका,प्रिंसिपल अश्विनी गुप्ता तथा वाइस प्रिंसिपल दीपक सिंगला की ओर से आए हुए मेहमानों का स्वागत किया गया।

इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों की ओर से विशेष कार्यक्रम पेश कर दर्शकों की तालियां बटोरी गई। पुराने स्कूल समय के सहपाठी एक दूसरे के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए। आए हुए सभी पुराने छात्रों को प्रबंधक कमेटी की ओर से स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन बी ड़ी सिंगला तथा प्रिंसिपल मनीष बाठला की ओर से किया गया। पूर्व छात्र मिलन समारोह में साल 1970 से अब तक के पूर्व छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम में आए छात्र दोस्तों के साथ परिसर में घूमे और स्कूल के दिनों की यादें ताजा की। दोस्तों के साथ सेल्फी और फोटो भी खींची।

समागम की फोटो-

Leave A Reply

Your email address will not be published.