जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर:त्राल में सुरक्षाबलों ने हिजबुल के तीन दहशतगर्दों को ढेर किया, इनमें एक पाकिस्तानी कमांडर के संपर्क में था

कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया कि सेल फोन के मेटाडेटा से पाकिस्तान में स्थित IP एड्रेस का पता चला है। एक आतंकवादी पाकिस्तान में शीर्ष आतंकी कमांडरों के संपर्क में भी था।

0 999,212

श्रीनगर। साउथ कश्मीर के त्राल में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जवानों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया। इनकी पहचान नहीं हो पाई है। एनकाउंटर पाॅइंट से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। अभी यहां सर्चिंग जारी है।

कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया कि सेल फोन के मेटाडेटा से पाकिस्तान में स्थित IP एड्रेस का पता चला है। एक आतंकवादी पाकिस्तान में शीर्ष आतंकी कमांडरों के संपर्क में भी था।

सुरक्षा बलों ने पहले सरेंडर करने को कहा था

IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि, गुरुवार को अवंतीपोरा पुलिस को मंडुरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी इनपुट पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की ज्वाइंट ऑपरेशन टीम ने इलाके की घेराबंदी की। आतंकियों को सरेंडर करने को कहा गया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए। ये सभी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे।

पिछले साल 225 आतंकवादियों का सफाया
साल 2020 में कुल 225 आतंकवादियों का सफाया किया गया था। इनमें से 207 कश्मीर घाटी में और 18 आतंकवादी जम्मू में मारे गए। इन आतंकवादियों में 47 विभिन्न संगठनों के शीर्ष कमांडर थे। इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के 16 जवान और सुरक्षा बलों के 44 जवान एनकाउंटर के दौरान शहीद हुए। पिछले साल 38 आम नागरिकों ने भी अपनी जान गंवाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.