बेटे की जगह हुई बेटी तो दे दिया ट्रिपल तलाक, सड़क पर छोड़कर भागा

0 999,148

 

अलीगढ़। देश में ट्रिपल तलाक देना गैरकानूनी घोषित हो चुका है और इसके लिए नया कानून भी बन चुका है लेकिन यूपी के अलीगढ़ में एक शख्स ने बीच चौराहे पर तीन बार तलाक कहकर अपनी पत्नी को छोड़ दिया. तीन तलाक का कारण जानकर आप चौक जाएंगे.

बेटे की जगह हुई बेटी तो दे दिया ट्रिपल तलाक, सड़क पर छोड़कर भागा

एक शख्स ने अपनी पत्नी को महज इसलिए तलाक दे किया क्योंकि उसे बेटे की जगह बेटी हुई थी. पांच साल पहले महिला की शादी हुई थी और उसकी दो बच्चियां थीं. इस बार भी महिला ने एक बेटी को ही जन्म दिया जिसके बाद उसके पति ने उसे बेटे का ताना देने हुए बीच सड़क पर तीन तलाक दे दिया.अब पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ अलीगढ़ के एसएसपी से शिकायत की है. अपनी शिकायत में महिला ने कहा है कि मुझे ऑपरेशन से दो बेटियां हुई थीं और जब तीसरी बार भी बेटी ही हुई तो पति ने कहा मुझे बेटा चाहिए और तलाक दे दिया.

इतना ही नहीं महिला ने ये भी आरोप लगाया कि बेटा नहीं होने पर पति ने उसके साथ मारपीट भी की और बीच सड़क पर ट्रिपल तलाक बोलकर भाग गया.वहीं इस मामले को लेकर एसपी क्राइम डॉ अरविंद ने बताया कि महिला ने ट्रिपल तलाक देने का आरोप लगाया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल कर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.