कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए पाक मदद को तैयार: अल-कायदा सरगना जवाहिरी

जवाहिरी ने कहा- जिहाद की लड़ाई स्थानीय नहीं बल्कि दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय की, जवाहिरी ने जिहादियों से कहा- भारतीय सेना और सरकार को लगातार परेशान करते रहो

0 896,831

नई दिल्ली. अमेरिकी संस्थान फाउंडेशन फॉर डिफेंस ऑफ डेमोक्रेसिज के लॉन्ग वॉर जर्नल में बुधवार को एक लेख प्रकाशित किया गया। यह आतंकी समूह अल-शबाब के द्वारा जारी किए गए वीडियो संदेश पर आधारित था। इसमें आतंकी समूह अल-कायदा के सरगना अल-जवाहिरी ने कश्मीरियों से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ाने की मांग की।

कश्मीर को मत भूलना- अल-जवाहिरी

जवाहिरी ने दावा किया- भारतीय सेना और सरकार को परेशान करने के लिए पाकिस्तान हर तरह से मदद करने के लिए तैयार है। हालांकि वीडियो में आतंकी जाकिर मूसा दिखा, जिसे सुरक्षा बलों ने मई में ही मार गिराया था।

जर्नल में प्रकाशित लेख थॉमस जॉसलिन ने लिखा। थॉमस के मुताबिक- अलकायदा कश्मीर में एक ऐसा समूह खड़ा कर रहा है, जो जिहाद को हवा देकर स्थानीय लोगों को भारतीय सेना के खिलाफ खड़ा कर सके।

लेख के अनुसार, जवाहिरी ने कश्मीरियों से कहा- ‘कश्मीर को मत भूलना’। मुजाहिदीन यह बात ध्यान रखें कि किसी भी हाल में भारतीय सेना और सरकार की परेशानी कम न हो। इसी से भारतीय अर्थव्यवस्था और संसाधनों को नुकसान पहुंचाया जा सकता है।

जवाहिरी के अनुसार- कश्मीर में लड़ाई कोई स्थानीय विवाद नहीं बल्कि दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय का जिहाद है, जो सैन्यबलों के खिलाफ है। हमारे आतंकवादी कभी भी मस्जिद, बाजार या मुस्लिमों के इकट्ठा होने वाले इलाकों पर हमला नहीं करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.