अकाली नेता ने फिर किया बॉलीवुड सितारों पर हमला, बोले- ‘नशेड़ियों की जगह जेल, समाज नहीं’

कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा ने सिरसा को इन सितारों से माफी मांगने के लिए कहा था. हालांकि सिरसा ने ऐसा करने से साफ इंकार किया है और वे बॉलीवुड स्टार्स पर एक बार फिर जमकर बरसे.

 

नई दिल्ली। करण जौहर अपने लेटेस्ट वीडियो के चलते काफी विवादों में हैं. इस वीडियो में बॉलीवुड के टॉप सितारे पार्टी मूड में नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इन स्टार्स की बॉडी लैंग्वेज को देखकर अंदाजा लगाया है कि बॉलीवुड के ये सितारे ड्रग्स के प्रभाव में थे. शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी इन सितारों पर यही आरोप लगाया था जिसके बाद कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा ने सिरसा को इन स्टार्स से माफी मांगने के लिए कहा था. हालांकि सिरसा ने ऐसा करने से साफ इंकार किया है

अब इस मामले में सिरसा ने एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने ट्वीटर पर ये वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ‘अगर कोई मुझे कहे कि मुझे नशेड़ियों से माफी मांगनी होगी तो चाहे मेरी सारी उम्र जेल में निकल जाए, कोई दुनिया की ताकत मुझे नशेड़ियों से माफी मांगने को मजबूर नहीं कर सकती. मैं अपने स्टैंड पर कायम हूं.’

सिरसा ने ये भी कहा कि ड्रग एडिक्ट्स समाज पर धब्बा हैं. उन्होंने कहा कि इन नशेड़ियों की जगह जेल है, समाज नहीं. उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग उन्हें माफी मांगने की सलाह दे रहे हैं, उन्हें चेक करना चाहिए कि उस पार्टी में कौन से लोग ऐसे थे जो उस पार्टी में ड्रग्स के प्रभाव में थे. उन्होंने ये भी कहा कि अगर इन सेलेब्स ने ड्रग्स नहीं लिया है तो इन्हें अपना डोप टेस्ट कराकर साबित करना चाहिए.

गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इन सितारों पर गंभीर आरोप लगाए थे. सिरसा ने दीपिका, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, जोया अख्तर, अयान मुखर्जी, विकी कौशल, रणबीर कपूर, वरूण धवन और जोया अख्तर जैसे सितारों पर ड्रग्स लेने के आरोप लगाए हैं. वही कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा था कि उनकी पत्नी भी इस पार्टी में मौजूद थी और सिरसा के सारे आरोप बेबुनियाद हैं और उन्हें फिल्मी सितारों की छवि खराब करने के लिए माफी मांगनी चाहिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.