MP: बोर्ड की परीक्षा से बचने के लिए किशोर ने 3 वर्षीय चचेरे भाई का किया अपहरण
बच्चे की मां ने गौर किया कि उनका बेटा अपराह्न तीन बजे से गायब है। शिकायत करने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी और जौरा पुलिस की एक टीम गांव पहुंच गई। मौके से हाथों से लिखा एक पत्र बरामद हुआ, जिसमें लिखा था कि रनबीर को किसी विशेष स्थान पर बच्चे की तलाश में भेजना जाना चाहिए।
मुरैना। मध्य प्रदेश में मुरैना जिला के तुदीला गांव में एक किशोर ने कक्षा 12वीं बोर्ड की मंगलवार को होने वाली परीक्षा से बचने के लिए अपने चचेरे तीन वर्षीय भाई का अपहरण कर लिया और एक खेत में फेंक आया। पुलिस ने बताया कि आरोपी रनबीर (18) ने अपने चचेरे भाई का उस समय अपहरण कर लिया जब वह सो रहा था। इसके बाद आरोपी ने उसे एक रस्सी से बांध दिया और कुछ दूरी पर स्थित एक खेत में फेंक आया।
बच्चे की मां ने गौर किया कि उनका बेटा अपराह्न तीन बजे से गायब है। शिकायत करने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी और जौरा पुलिस की एक टीम गांव पहुंच गई। मौके से हाथों से लिखा एक पत्र बरामद हुआ, जिसमें लिखा था कि रनबीर को किसी विशेष स्थान पर बच्चे की तलाश में भेजना जाना चाहिए।
मुरैना के पुलिस अधीक्षक असित यादव ने कहा कि संकेत मिल रहा था कि रनबीर को मंगलवार से शुरू हो रहीं उसकी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल नहीं होना चाहिए।