कोरोनावायरस / चीन ने तेज बुखार के कारण 6 भारतीयों को दिल्ली आने वाले विमान में नहीं बैठने दिया; इंडिगो ने भी ग्वांगझू जाने वाली उड़ान रद्द की

भारतीय अधिकारियों ने कहा कि चीन के इमिग्रेशन अधिकारियों ने बुखार के कारण 6 भारतीयों को जांच के लिए वुहान में ही रोक लिया इंडिगो एयरलाइंस ने शनिवार को कोलकाता-ग्वांगझू फ्लाइट को 25 फरवरी तक कैंसिल कर दिया चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 259 पहुंची, 11791 लोग इस संक्रमण की चपेट में

0 1,000,410

बीजिंग/नई दिल्ली.कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित वुहान में फंसे 6 भारतीयों को तेज बुखार के कारण एयर इंडिया के विशेष विमान में नहीं चढ़ने दिया गया। भारतीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वुहान एयरपोर्ट पर तैनातचीनी इमिग्रेशन अधिकारियों ने इन्हें विमान में बैठने की इजाजत नहीं दी। इनकी जांच की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कियह सभी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं या नहीं।

इस बीच, इंडिगो एयरलाइंस ने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद शनिवार को कोलकाता-ग्वांगझू की फ्लाइट को 25 फरवरी तक कैंसिल कर दिया। वहीं, वुहान में बाकी नागरिकों को वापस लाने के लिए शनिवार को एयर इंडिया का एक और विमान रवाना हो गया।केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने शनिवार को बताया कि अब तक पुणे की नेशनल वायरोलॉजी इंस्टिट्यूट से 24 सैम्पल के नतीजे आए हैं। इसमें से एक भी पॉजिटिव नहीं पाया गया है। आज पांच और संदिग्ध मरीजों के सैम्पल भेजे गए।

324 भारतीयों को लेकर पहला विशेष विमान दिल्ली पहुंचा

वुहान में फंसे 324 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का स्पेशल विमानशनिवार सुबह दिल्ली पहुंचा।324 में से 104 को दिल्ली केछावला स्थित आईटीबीपी सेंटरऔर220को सेना द्वारामानेसर में तैयारशिविर ले जाया गया।

उधर,ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों के अलावा चीन से आने वाले किसी भी यात्री को देश में प्रवेश देने से इनकार किया है। यह जानकारी न्यूज एजेंसीने प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के हवाले सेदी।

शनिवार को पांच डॉक्टरों के साथ दूसरा विमान चीन रवाना हुआ

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि राम मनोहर लोहिया के पांच डॉक्टरों की टीम दूसरे विमान के साथ 1.37 बजे रवाना हुई।रेस्क्यू टीम काएयर इंडिया के ऑपरेशन डायरेक्टर कैप्टन अमिताभ सिंह नेतृत्व कर रहे हैं।” पहली फ्लाइट में भी 5 डॉक्टरों की टीममौजूद थी। इसके अलावाएक पैरामेडिकल स्टाफ, 5 कॉकपिट क्रू मेंबर और केबिन क्रू के 15 सदस्य मौजूद थे। इससे पहले, विमान को वुहान एयरपोर्ट से उड़ान भरने में थोड़ी देरी हुई थी। चीनी अधिकारियों ने स्क्रीनिंग के दौरान शरीर का तापमान ज्यादा होने के कारण छह भारतीयों को विमान में बैठने नहीं दिया।

चीन में मृतकों की संख्या 259 हुई

उधर, चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 259 हो गई है वहीं 11,791 लोग इस संक्रमण की चपेट में हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को यह जानकारी दी। आयोग ने कहा, “31 जनवरी की मध्यरात्रि तक स्वास्थ्य आयोग को 31 प्रांतों से 11,791 लोगों में कोरोनावायरस का संक्रमण पाए जाने की सूचना मिली है जिसमें से 1,795 लोगों की हालत गंभीर है। 17,988 से अधिक लोगों में कोरोनावायरस का संदेह पाया गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के 2,100 के नएमामले सामने आए हैं।”

गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए सफदरजंग में 50 बेड की व्यवस्था

स्वास्थ्य मंत्रालय में विशेष सचिव संजीव कुमार ने बताया थाकि चीन से भारत पहुंचेनागरिकों को एहतियातन 14 दिनों तक दिल्ली के छावला में स्थित आईटीबीपी सेंटर में रखा गया। यहां पर 600 बेड की सुविधाएं हैं। वहीं, सफदरजंग अस्पताल में भी गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए अलग से 50 बेड का इंतजाम किया गया है। हरियाणा के मानेसर में भी चीन से लौटने वाले भारतीयों के लिए सेना ने एक शिविर बनाया है, जिसमें करीब 300 लोगों को रखा जा सकता है। सभी लोग डॉक्टरों की टीम और स्टाफ की निगरानी में 14 दिन तक रहेंगे।

डब्ल्यूएचओने शुक्रवार को ग्लोबल इमरजेंसी की घोषणा कीथी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को ग्लोबल इमरजेंसी की घोषणा कर दी थी। हालांकि, चीन की यात्रा और किसी भी प्रकार के व्यापार पर रोक नहीं लगाई गई थी। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, भारत समेत 21 देशों में कोरोनावायरस संक्रमण के 100 मामले सामने आए हैं। इनमें चीन, हॉन्गकॉन्ग, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, भारत, श्रीलंका, नेपाल, थाइलैंड, मलेशिया, कंबोडिया, जापान, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, ताइवान, मकाऊ, वियतनाम, यूएई, रूस और ब्रिटेन शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.