वारिस पठान का भड़काऊ बयान, कहा- हम 15 करोड़ ‘मुस्लिम’ 100 करोड़ लोगों पर भारी
वारिस पठान ने कहा कि हमने ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है. मगर हमको इकट्ठा होकर चलना पड़ेगा. आजादी लेनी पड़ेगी और जो चीज मांगने से नहीं मिलती है, उसको छीन लिया जाता है. हमको कहा जा रहा है कि हमने अपनी मां और बहनों को आगे भेज दिया है. हम कहते हैं कि अभी सिर्फ शेरनियां बाहर निकली हैं, तो आपके पसीने छूट गए. अगर हम सब साथ में आ गए, तो सोच लो क्या होगा.
-
वारिस पठान ने कहा- सिर्फ शेरनियों के बाहर निकलने से ही छूट गए पसीने
-
विवाद बढ़ने पर AIMIM नेता की सफाई- किसी धर्म के खिलाफ नहीं कहा
नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग से निकली चिंगारी पर विरोध की राजनीति तेज हो गई है. सीएए के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता वारिस पठान ने बेहद विवादित बयान दिया है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेता वारिस पठान ने कर्नाटक के गुलबर्गा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम 15 करोड़ हैं और 100 करोड़ लोगों पर भारी हैं.
पूर्व विधायक वारिस पठान ने जहर उलगते हुए कहा, ‘हमने ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है. मगर हमको इकट्ठा होकर चलना पड़ेगा. आजादी लेनी पड़ेगी और जो चीज मांगने से नहीं मिलती है, उसको छीन लिया जाता है. हमको कहा जा रहा है कि हमने अपनी मां और बहनों को आगे भेज दिया है. हम कहते हैं कि अभी सिर्फ शेरनियां बाहर निकली हैं, तो आपके पसीने छूट गए. अगर हम सब साथ में आ गए, तो सोच लो क्या होगा. हम 15 करोड़ ही 100 करोड़ लोगों पर भारी हैं. यह बात याद रख लेना.’
इसको लेकर जब विवाद बढ़ा, तो AIMIM के प्रवक्ता नेता वारिस पठान ने सफाई दी, लेकिन माफी मांगने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘मैंने देश और किसी धर्म के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा है. सीएए के खिलाफ हर धर्म के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी के नेता तो गोली मारने की बात तक कहते हैं. बीजेपी देश के लोगों को अलग करना चाहती है. लोगों को समझना जरूरी है. मैं अपने बयान पर माफी नहीं मांगूंगा.’
आज भारत में 130 करोड़ की आबादी है, ये भाजपा के नेता हमें उसमें से अलग करना चाहते हैं. हम इस देश का अटूट हिस्सा हैं. इस देश पर जितना पीएम मोदी का हक है, उतना ही अधिकार वारिस पठान का भी है.