सरकार ने पेट्रोल पर 10 रुपये और डीजल पर 13 रुपये बढ़ाई एक्साइज़ ड्यूटी

दोनों एक्साइज़ ड्यूटी को मिलाकर पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Price) पर क्रमशः 13 रुपये और 10 रुपये अधिक चुकाने होंगे. पेट्रोल-डीजल की नई दर्रे 6 मई से लागू होंगी.

0 1,000,243

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise duty) बढ़ा दी है. सरकार के आदेश के अनुसार पेट्रोल और डीजल पर रोड सेस के तौर पर प्रति लीटर आठ रुपये लिए जाएंगे. वहीं स्पेशल एडिनशल ड्यूटी के तौर पर पेट्रोल पर प्रति लीटर 2 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 5 रुपये चुकाने होंगे. इन दोनों को मिलाकर पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Price) पर क्रमशः 10 रुपये और 13 रुपये अधिक चुकाने होंगे.

पेट्रोल-डीजल की नई दरें 6 मई से लागू होंगी. हालांकि इस मूल्य वृद्धि को ओएमसी से लिया जाएगा, इससे पंप पर ईंधन की खुदरा कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी.

ऑयल मार्केटिंग कंपनी के एक अधिकारी ने CNBC से कहा, ‘पेट्रोल और डीजल की एमआरपी जस की तस बनी रहेगी.’

कोरोना वायरस महामारी के चलते कच्चे तेल की कीमतों में हाल के दिनों में बड़ी गिरावट आई है. ऐसे में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कीमतों में लगातार गिरावट जारी रखी है. चूंकि बढ़ोतरी पूरी तरह से अतिरिक्त उत्पाद शुल्क के रूप में है, इसलिए इसका राजस्व पूरी तरह से केंद्र सरकार को मिलेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.