काबुल धमाका: मरने वालों की संख्या में इजाफा, अबतक 18 की मौत, 145 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को हुए बम धमाके में मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक, पुलिस डिस्ट्रिक-6 में हुए इस धमाके में अभी तक 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 145 से अधिक लोग घायल हैं.

0 922,342

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को हुए बम धमाके में मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक, पुलिस डिस्ट्रिक-6 में हुए इस धमाके में अभी तक 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 145 से अधिक लोग घायल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घायलों की संख्या इससे अधिक है. बता दें, बुधवार को पीडी-6 इलाके में विस्फोटक से लदी एक कार में जोरदार धमाका हुआ था.

तालिबान ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है, इसे एक आत्मघाती हमला बताया जा रहा है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि यह हमला स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे हुआ, जब एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन को पुलिस डिस्ट्रिक 6 के पुलिस थाने के गेट से टकरा दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस धमाके में दुकानों और इमारतों को नुकसान हुआ है. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, धमाके से धुंए का एक बड़ा गुबार उठा. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिदुल्ला मायर ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि घायलों को काबुल के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.