अफगानिस्तान / तालिबान के कब्जे वाले इलाके में विमान क्रैश, 83 लोग सवार थे; रेस्क्यू के लिए स्पेशल फोर्स रवाना

स्थानीय मीडिया ने दावा किया था कि दुर्घटनाग्रस्त विमान अरियाना अफगान एयरलाइन का था। हालांकि, इसके बाद अरियाना ने बयान जारी कर स्पष्ट किया कि उसकी कोई फ्लाइट हादसे का शिकार नहीं हुई। आज एयरलाइन की दो उड़ानें हेरात से काबुल और हेरात से दिल्ली के लिए उड़ीं, जो सुरक्षित हैं।

0 999,064

काबुल. अफगानिस्तान के गजनवी प्रांत में सोमवार को एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें क्रू समेत 83 लोग सवार थे। गर्वनर ऑफिस की ओर से बताया गया है कि यह विमान किसी विदेशी एयरलाइन का था। जो तालिबान के नियंत्रण वाले दहक जिले में गिरा है। रेस्क्यू के लिए स्पेशल फोर्स मौके पर भेजी गई।

स्थानीय मीडिया ने दावा किया था कि दुर्घटनाग्रस्त विमान अरियाना अफगान एयरलाइन का था। हालांकि, इसके बाद अरियाना ने बयान जारी कर स्पष्ट किया कि उसकी कोई फ्लाइट हादसे का शिकार नहीं हुई। आज एयरलाइन की दो उड़ानें हेरात से काबुल और हेरात से दिल्ली के लिए उड़ीं, जो सुरक्षित हैं।

Afghanistan Plane Crash: Passenger Plane Crashes in Deh Yak District

गजनी प्रांत के अफसरों के मुताबिक, विमान तकनीकी कारणों से क्रैश हुआ। इसने गिरते ही आग पकड़ ली। अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति सरवर दानिश ने हादसे में कुछ लोगों के मारे जाने की आशंका जताई।

2005 में कैम एयरलाइन का विमान गिरा था

अफगानिस्तान में आखिरी बड़ा विमान हादसा 2005 में हुआ था। तब पश्चिमी हेरात से काबुल आ रहा कैम एयरलाइन का विमान बर्फबारी के कारण पहाड़ी इलाके में क्रैश हो गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.