मोगा। मोगा में बुधवार देर रात एक सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। इनमें शामिल दो दोस्त लुधियाना से अपने गांव लौट रहे थे तो दूसरी ओर एक युवक अपने बेटे और उसके दोस्त को छोड़ने जा रहा था। दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को मृतकों के परिजनों को सौंप दिया है।
गांव बुट्टर कलां निवासी दर्शन सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसका 24 वर्षीय बेटा चरणजीत सिंह लुधियाना में मोटरसाइकल कंपनी में काम करता था। उसके साथ उसका दोस्त जगजीत सिंह भी उसी कंपनी में काम करता था। बुधवार को दोनों छुट्टी लेकर बाइक पर अपने गांव लौट रहे थे। गांव से मदोके रोड पर पहुंचे तो सड़क पर काफी गड्ढे होने के चलते इनसे बचने के लिए बाइक को साइड से निकाल रहे थे। इतने में सामने से आ रही एक और बाइक से टक्कर हो गई। इससे दोनों की मौत हो गई। मृतक चरणजीत सिंह दो बहनों का इकलौता भाई था। दोनों बहनें विवाहित है, जबकि मृतक जगजीत सिंह के दो छोटे भाई हैं।
उधर, गांव राउके कलां निवासी गुरकंवल सिंह ने बताया कि उसके पिता गुरमीत सिंह मोटरसाइकल से भाई अर्पण सिंह और उसके दोस्त ओंकार सिंह को अजीतवाल में छोड़ने के लिए जा रहे थे। अर्पण की फुटबॉल टीम अजीतवाल में उनका इंतजार कर रही थी। राडा साहिब में गुरुवार को मैच खेलना था। हादसे में उसके पिता गुरमीत की मौत हो गई।
इस बारे में थाना बंधनी कलां के प्रभारी कर्मजीत सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों के बयान पर 174 की कार्रवाई करते हुए शवों का पोस्टमॉर्टम करवा दिया है। इसके बाद शाम को तीनों का अलग-अलग श्मशानों में अंतिम संस्कार कर दिया गया।