बठिंडा में तेज रफ्तार बुलेट बाइक पेड़ से टकराई,दो युवकों की दर्दनाक मौत

0 990,054

बठिंडा. सुबह मानसा रोड़ पर कोटश्मीर तथा कटार सिंह वाला के मध्य बठिंडा की ओर तेज रफ्तार से आ रहा बुलेट बाइक अचानक असंतुलित हो कर सडक़ किनारे लगे पेड़ से टकरा गया। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्य कमलजीत सिंह, जसकरन रॉयल,मनिक गर्ग,राकेश जिंदल,विशाल चौहान एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंचे। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बुलेट बाइक सवार दोनों युवकों की टांगे भी टूट गई और मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस टीम को मौके पर बुलाकर संस्था सदस्यों ने मृतक युवकों के शवों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान महकदीप सिंह (21 वर्ष) पुत्र कुलदीप सिंह तथा अर्पणदीप सिंह (20 वर्ष) पुत्र बाला सिंह निवासी मौड़ चढ़त सिंह वाला के तौर पर हुई।
फोटो सहित-बीटीडी-8,9-हादसे में मृतकों के शव वही नौजवान वैलफेयर सोसायटी वर्कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लेकर जाते।

Leave A Reply

Your email address will not be published.