Bathinda /टायर फटने से पिकअप डाला पलटा 7 घायल

0 1,000,163

बठिंडा .रिंग रोड मलोट रोड बाईपास पर एक पिकअप डाला जो जिद्दा की तरफ जा रहा था अचानक टायर फट जाने से पिकअप डाले का संतुलन बिगड़ गया। जिससे पिकअप डाला उलट गया। पिकअप डाले में 20 लोग सवार थे जिसमें से 7 गंभीर घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम हरबंस सिंह, टेक चंद, राजेंद्र कुमार दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और गंभीर घायल मेजर सिंह पुत्र जगसीर सिंह, गुरदयाल कौर पत्नी महेंद्र सिंह, संदीप कौर पत्नी भोगा सिंह, जगतार सिंह पुत्र गुरचरण सिंह, जसवीर कौर पत्नी महेंद्र सिंह, कुलदीप कौर पत्नी अमरजीत सिंह, परमजीत कौर पत्नी जगतार सिंह वासी जिद्दा को अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया सभी घायलों का सहारा टीम में उपचार करवाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.