बठिंडा. बठिंडा से 40 किलोमीटर दूर मौड़ मंडी के पास स्विफट कार व एक तेल टैंकर की भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल बठिडा में दाखिल करवाया गया है जहां हालत गंभीर होने पर उसे प्राइवेट अस्पताल में रैफर कर दिया गया। मृतकों में चार लोग जज्जल व दो लोग मलकाना के रहने वाले थे। सभी मृतकों की उम्र 22 से 24 साल के बीच है। मिली जानकारी के अनुसार मौड़ मंडी के नजदीक कुत्तीवाल कला व रामनगर के मध्य एक स्विफ्ट कार पीबी-31एन 4414 जो रामपुरा से मौड़ की तरफ जा रही थी उसके सामने अचानक से एक तेल टैंकर आ गया। यह टैंकर मौड़ से रामपुरा की ओर जा रहा था।
दोनों वाहनों की थी स्पीड ज्यादा जिससे नहीं हो सका वाहनों में नियत्रण
दोनों की स्पीड अधिक होने के कारण हादसा इसता भयानक था कि कार में सवार सात में से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार 6 में से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व एक गंभीर जख्मी हो गया। जिस को बठिंडा सिविल अस्पताल में रैफर कर दिया गया। तेल टैंकर दुर्घटना स्थल से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी छह नौजवान दोस्त थे व लाकडाउन समाप्त होने के बाद वीरवार को उक्त नौजवानों ने बठिंडा में स्थित माल में शापिंग करने का मन बनाया व सुबह सभी कार में सवार होकर बठिंडा की तरफ निकल पड़े थे। बठिंडा में शापिंग करने के बाद उक्त सभी लोग पहले रामपुरा गए व बाद में अपने घरों की तरफ जाने के लिए निकल पड़े जिसमें रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। मृतक की पहचान हरमनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, अरमात सिंह निवासी गांव जजल, मनप्रीत सिंह निवासी गांव मलकाणा व धलैशवर सिंह निवासी गांव जोगा के तौर पर हुई, जबकि संदीप सिंह निवासी जजल बठिंडा के एक निजी अस्पताल में दाखिल है।
मामले की पुलिस ने शुरू की जांच, ड्राइवर को किया गिरफ्तार
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना मौड़ पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, जबकि कैंटर चालक फरार हो गया। मामले की जांच कर रहे मौड पुलिस के एएसआई गुरमेल सिंह ने बताया कि हादसे में जजल निवासी चचेरे भाई हरमन सिंह व अरमान सिंह, दानेसवर सिंह वासी जोगोवाला और मनप्रीत सिंह उर्फ बब्बू वासी मलकाना की मौके पर मौत हो गए। पुलिस ने सहारा क्लब के सहयोग से मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए तलवंडी साबो भेजा गया है। वही टैंकर चालक को गिरप्तार कर लिया गया है व हादसे की जांच की जा रही है। वही मौड कांग्रेस के हलका इंचार्ज मंगत राय बांसल भी घटना स्थल पर पहुंचे व उन्होंने हादसे के दौरान मारे गए व्यक्तिय़ों के परिजनों से संवेदना व्यक्त की। फोटो सहित-बीटीडी-13 से 17 तक-हादसाग्रस्त कार व हादसे में मारे गए नौजवान दोस्तों को शव।