प्रॉपर्टी के कलेक्टर रेट बढ़ाकर आप सरकार कर रही आम जनता से धोखा: बबली ढिल्लों

--हर समय जनता से सलाह लेकर फैसले करने के दावे करने वाली आप सरकार ने जनता को दिया बड़ा बदलाव --गरीब के घर बनाने के सपने को आम आदमी की सरकार ने पैरों के नीचे कुचला

0 999,029

हरिदत्त जोशी
बठिंडा, 12 जुलाई. आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार दोबारा बदलाव की तरफ कदम उठाते हुए आम जनता के सपनों को पैरों के नीचे कुचलने का प्रयास किया जा रहा है और इसका जीता जागता उदाहरण प्रॉपर्टी के कलेक्टर रेट में 4 से 5 गुना बढ़ोतरी करके आप सरकार द्वारा पेश किया गया है। शिरोमणी अकाली दल के सीनियर नेता तथा डेलीगेट इकबाल सिंह बबली ढिल्लों ने प्रेस बयान जारी करते हुए आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार पर कटाक्ष किए हैं। उन्होंने कहा कि एक गरीब व्यक्ति द्वारा भूखे रहकर, पाई पाई जोड़ कर घर बनाने के सपने को पूरा किया जाता है, परंतु आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा कलेक्टर रेट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी करते हुए गरीब आदमी को मकान से वंचित रखने वाला सबसे घटिया फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर आम जनता से सलाह लेने के बाद फैसले करने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा लिया गया उक्त फैसला साबित करता है कि सिर्फ पार्टी का नाम ही आम आदमी है, बल्कि इस सरकार को आम आदमी से कोई वास्ता नहीं है और यह सरकार औरंगजेब के राज से भी बदतर सरकार बनकर सामने आई है। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की मान सरकार द्वारा आम आदमी के हित में फैसले लिए जाते, तो शायद आम आदमी के दिलों पर उक्त सरकार राज करती, परंतु यह फैसले आम आदमी से पूछ कर नहीं, बल्कि दिल्ली में बैठे अपने आकाओं के इशारों पर मान सरकार द्वारा लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिंदगी भर जमा पूंजी जोड़कर मकान तथा दुकान बनाने का प्रयास करने वाले आम आदमी को उक्त सरकार ने ऐसा झटका दिया है कि अब मकान बनाने का आम आदमी का सपना जिंदगी भर भी पूरा नहीं हो सकता। इकबाल सिंह बबली ढिल्लों ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आम जनता के हितों की रक्षा का ऐलान करने के बाद लोक लुभावने वादों के तहत बदलाव की लहर चला कर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की मान सरकार द्वारा कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी करके बहुत बड़ा बदलाव लाया गया है, जो सरकार के निकम्मेपन को साबित करता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यह फैसला आम जनता से सलाह करके लिया जा सकता था, परंतु सरकार ने ऐसा नहीं किया। सरकार को चाहिए था कि वह बठिंडा तथा पंजाब के प्रॉपर्टी डीलरों के अलावा विभिन्न सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं से सलाह मशवरा करके प्रॉपर्टी के कलेक्टर रेट बाबत फैसला लिया जाता, परंतु सरकार की मंशा ही आम आदमी को परेशान करने वाली रही है और कलेक्टर रेट बढ़ाने के उद्देश्य से यह पूरी तरह साबित भी हो गया। उन्होंने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो केजरीवाल तथा मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान से कलेक्टर रेट बढ़ाने के लिए गए फैसले को वापस लेने की अपील की है। उन्होंने कहा की सरकार द्वारा इस तरह लोक विरोधी लिए जा रहे फैसले आम आदमी पार्टी सरकार के लिए आगामी समय में घातक साबित होंगे, वहीं सरकार के इस फैसले से बठिंडा सहित पंजाब भर के प्रॉपर्टी डीलर बेरोजगार होंगे, जो आप सरकार द्वारा रोजगार देने के किए जाते दावे को भी खोखला साबित करेंगे। उन्होंने कहा कि आप सरकार द्वारा मुफ्त बिजली देकर 1500 करोड़ के नुकसान की भरपाई करने के लिए आम जनता की जेब पर ही 3000 करोड़ का डाका मारने का प्रयास किया गया है और सरकार के इस फैसले से नाखुश आम जनता द्वारा सरकार के खिलाफ लहर चलानी भी शुरू कर दी गई है, जिसके परिणाम आगामी दिनों में सामने आने की संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.