बेटे की बीमारी से परेशान महिला ने दिखाई हैवानियत, 3 महीने के मासूम को चौथी मंजिल से फेंका, मौत
यूपी की राजधानी लखनऊ से एक दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक मां ने अपने दो महीने से बीमार बच्चे को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. बच्चे की मौत हो गई है.
लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर की चौथी मंजिल से मंगलवार को एक मां ने अपने बीमार नवजात शिशु को नीचे फेंक दिया जिससे बच्चे की तत्काल मौत हो गयी. यूनिवर्सिटी प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है. इतना ही नहीं शुरुआत में आरोपी मां ने बच्चे के गायब होने की झूठी कहानी भी बताई. लेकिन सीसीटीवी फुटेज से हत्या का खुलासा हुआ. इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा. ट्रामा सेंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज से मां की गलतबयानी का हुआ खुलासा. फिलहाल चौक पुलिस ने 4 माह के बच्चे की जान लेने वाली मां को हिरासत में ले लिया है.
Lucknow: A woman has been arrested for throwing her 3-month-old son off the fourth floor of King George Medical University (KGMU) Trauma Centre. She was allegedly distressed due to his continuous medical treatment for liver ailment and jaundice. pic.twitter.com/YuG6NWdpKO
— ANI UP (@ANINewsUP) July 23, 2019
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के प्रवक्ता डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि कुशीनगर जिले की महिला शांति को 26 मई को सात माह का लड़का पैदा हुआ था. चूंकि बच्चा समय से पहले पैदा हुआ था इसलिए वह बहुत ही कमजोर था और उसका वजन केवल 750 ग्राम था. इस बच्चे को ट्रॉमा सेंटर की चौथी मंजिल पर पीडियाट्रिक इमरजेंसी विभाग में रखा गया था.
करीब दो माह से बच्चा अस्पताल में भर्ती था और उसका इलाज चल रहा था लेकिन उसकी स्थिति में बहुत धीमी गति से सुधार हो रहा था. डॉ तिवारी ने बताया कि आज सुबह मां शांति अपने बच्चे के साथ थी कि अचानक उसने अपने बच्चे को उठाकर चौथी मंजिल पर स्थित वार्ड की खिड़की के बाहर फेंक दिया. बच्चे को चौथी मंजिल से फेंकने के कारण उसकी तत्काल मौत हो गयी.
ASP (west) Vikas Chandra Tripathi: Husband of the woman has filed a complaint&FIR has been lodged. He had said in his complaint that his wife was troubled with the continuous medical treatment of their son, so she threw him off the 4th floor. He died on spot. Action being taken. pic.twitter.com/x4pNNNqI8k
— ANI UP (@ANINewsUP) July 23, 2019
चौंक कोतवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि मां शांति से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि दो माह से बच्चे के इलाज के बाद भी ठीक न होने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान हो गयी थी. उसने कैसे और किन कारणों से बच्चे को फेंका उसे भी इस बात की जानकारी नहीं है. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है तथा केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.