जोगर पार्क में दबाए गए आटे की जांच के लिए बनी दो सदस्यों की कमेटी, तीन दिनों में सौंपेगी जांच-कमिश्नर नगर निगम

अकाली दल और आप ने प्रेसवार्ता कर मामले को दबाने का लगाया था आरोप वही अदालत जाने की दी थी धमकी, वही बचे हुए राशन से चलेगी सांझी रसोई वही प्लास्टिक लाओं और राशन लेकर जाओं स्कीम में भी दिया जाएगा राशन-कमिश्नर

0 999,139

बठिंडा. बठिंडा के जोगर पार्क में गड्ढा खोद कर दबाए गए सैकड़ों क्विंटल आटे की जांच के लिए डिप्टी कमिशनर बी.श्रीनिवासन ने दो उच्च अधिकारियों की कमेटी का गठन किया गया है। अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (जरनल) राजदीप सिंह बराड़ और जिला फूड और सप्लाई कंट्रोलर जसप्रीत सिंह काहलो पर आधारित इस दो सदस्यों की कमेटी को इस मामले की तीन दिनों में पड़ताल मुकम्मल करने के लिए कहा गया है। यह जानकारी कमिश्नर नगर निगम बिक्रमजीत सिंह शेरगिल ने मेयर हाऊस में मीडिया के साथ बातचीत करते दी। उन्होंने कहा कि जांच पड़ताल के दौरान यदि कोई भी अधिकारी दोषी पाया जाता है, तो उस पर नियमों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

एक सवाल के जवाब में बताया कि जोगर पार्क में दबाया गया आटा सरकारी राशन नहीं था बल्कि सामाजिक व शहर के दानी सज्जनों की तरफ से दिया गया राशन था। उन्होंने बताया कि लाकडाऊन दौरान प्रदेश सरकार की तरफ से जो भी राशन मुहैया करवाया गया था, वह शहर को 10 सेक्टर में बाँटकर जरूरतमंद और गरीबों लोगों को जरूरत अनुसार वितरित कर दिया गया। लाकडाऊन दौरान सरकारी तौर पर लगभग 16,000 किटों में सूखे राशन को जरूरतमंद लोगों को बाँटा गया। इसके इलावा तकरीबन 30,000 ओर सूखे राशन की किट्स यहाँ की अलग -अलग समाज सेवीं संस्थायों, व्यापारिक अदारों और दानी सज्जन के सहयोग के साथ गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुहैया करवाई गई थी। लाकडाऊन दौरान मेयर हाऊस के इलावा ज़िला प्रसाशन की तरफ से ओर कोई भी स्टोर नहीं बनाया गया था।

प्रेसवार्ता में अनाज की बेकदरी करने वालों पर कारर्वाई करने की मांग करने के साथ बाद में अकाली नेताओं पर केस दर्ज करने का विरोध करते अकाली नेता सिकंदर सिंह मलूका व सरुपचंद सिंगला।

इस स्टोर में अब 500 से 700 के लगभग सूखे राशन की किट बकाया पड़ीं हैं। इस राशन को नगर निगम की तरफ से जिस बठिंडा शहर को स्वच्छ बनाने के लिए प्लास्टिक के ख़ात्मे के लिए शुरु की गई मुहिम ‘प्लास्टिक लाओ और कोई भी चीज़ ले जाओ’ की तरह स्वच्छता 2021 के अंतर्गत विशेष मुहिम शुरू करके जरूरतमंद और गरीब लोगों को बांटा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जल्दी ही नगर निगम शहर में सांझी रसोई शुरू करने की तजवीज भी है। बकाया पड़ा राशन सांझी रसोई के उपराले के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को मुहैया करवाया जाएगा। इस दौरान कमिशनर नगर निगम की तरफ से मेयर हाऊस में बनाए गए स्टोर का मीडिया कर्मियों को दौरा करवाकर यहां बकाया पड़े सूखे राशन को भी दिखाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.