दिल्ली: हिस्ट्रीशीटर पर घात लगाकर बरसाईं करीब 30 गोलियां, गैंगवार मे मौत,

नरेला इलाके में घात लगाकर वीरेंद्र मान उर्फ काला नाम के कुख्यात बदमाश की हत्या की गई है. काला के नाम 13 मुकदमें दर्ज है।

0 1,000,096

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की सड़क पर हुआ खून खराबा. बीच सड़क पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गोलियां मारी गई हैं. हैरान करने वाली बात है कि दिल्ली में सरे आम एक दो नहीं बल्कि ताबड़तोड़ 25-30 गोलियां चलाई गईं. गोलियां चलाने वाले भी एक दो नहीं बल्कि करीब 15 हमलावर थे. नरेला इलाके में घात लगाकर वीरेंद्र मान उर्फ काला नाम के कुख्यात बदमाश की हत्या की गई है. काला को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका.

शक है कि वीरेंद्र मान के दुश्मन गैंग ने ही गोलियों से उसका खेल खत्म किया. 13 मुकदमे काला के नाम दर्ज थे, पुलिस को दुश्मन गैंग पर शक है. पुलिस को पहली नजर में यह गैंगवार का मामला लग रहा है. मान ने अपराध में पैर जमाने के बाद राजनीति में भी किस्मत आजमाई थी. वीरेंद्र मान उर्फ काला ने बीएसपी के टिकट पर 2013 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन जीत नहीं सका था.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.