बठिंडा. बठिंडा में रामपुरा फूल के नजदीकी गांव आदमपुरा में देर सायं एक पिता ने अपनी पांच महीने की मासूम बेटी की उसकी मां, नाना तथा दादा की आंखों के सामने अपने घर में बने बरामदे से पटक कर हत्या कर दी। बेटी की हत्या के बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने वहां पड़े गोबर को इकट्ठा करने वाला फाबड़े से वार कर बच्ची को बचाने के लिए आई पत्नी तथा ससुर को गंभीर रुप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना दयालपुरा की पुलिस द्वारा घायलों को उपचार हेतु स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने आरोपित की पत्नी जसविंदर कौर की शिकायत पर मामला दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती जसविंदर कौर ने बताया कि वर्ष 2017 में उसकी शादी गांव आदमपुरा निवासी निर्मल सिंह के बेटे जगदीश सिंह के साथ हुई थी। अप्रैल-2020 में उनके यहां बेटी एकनूर पैदा हुई। शादी से पहले जगदीश सिंह दिल्ली में मर्चेंट नेवी में किसी कंपनी के अधीन कांट्रैक्ट के आधार पर नौकरी करता था। वर्ष 2016 में अपने भाई की मौत के बाद वह नौकरी छोड़कर घर वापस आ गया था। इसके बाद वह गांव में अपने पिता निर्मल सिंह के साथ ठेके पर जमीन लेकर खेती तथा घर में पशु पालन का काम करता था। जसविंदर कौर ने बताया कि जगदीश सिंह अक्सर उसे मर्चेंट नेवी में रहते हुए किसी महिला के साथ अपने संबंध होने की बात कहता था। इस बात को लेकर वह कभी-कभार उसके झगड़ा भी करता था।
जसविंदर ने बताया कि उसकी सास के बीमार होने के कारण पिछले कुछ दिनों से उसका बठिंडा स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। जिसके चलते उसके ससुर तथा पति को उनकी देखभाल हेतु पिछले कुछ दिनों से अस्पताल जाना पड़ता था। जिसके चलते छोटी बच्ची को संभालने में जसविंदर कौर की सहायता हेतु पिछले कुछ दिनों से उसके पिता गुरचेत सिंह उनके घर में रह रहे थे। मंगलवार रात साढे नौ वजे के करीब उसके पति जगदीश सिंह का ब्लड प्रेशर हाई होने के बाद सभी घर के बरामदे में बैठे हुए थे। जबकि उनकी बच्ची एकनूर मंजे पर सो रही थी। इस दौरान जगदीश सिंह एकनूर को गोद में उठाकर दुलारने लगा तथा उसके साथ लाड जताते हुए उसने परिवार के सभी सदस्यों को पीछे हटने के लिए कहा। इस दौरान देखते ही देखते जगदीश सिंह ने बच्ची को टांगों से पकड़कर पास बने थमले के साथ पटक दिया।
जिसके चलते बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची की हत्या करने के बाद भी जगदीश सिंह का गुस्सा शांत नहीं हुआ तथा वह पास पङा फाबङा उठाकर अपनी पत्नी तथा वहां मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों की तरफ लपका। इस दौरान उसने जसविंदर कौर के सिर तथा बाजू पर फावङे से वार कर उसको बुरी तरह घायल कर दिया। अपनी बेटी का बचाव करने आए अपने ससुर गुरचेत सिंह के हाथ पर भी फावङे से वार कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। मामले के जांच अधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि जसविंदर कौर की शिकायत पर उसके पति जगदीश सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को जल्द ग्रिफतार कर लिया जाऐगा।