फतेहवीर के बाद अब साढ़े तीन साल का मासूम कुएं में गिरा, टांग टूटी…इस तरह लोगों ने निकाला

प्रदीप के पिता बिट्टू ने बताया कि वह देर शाम घर लौटे तो उसने अपने छोटे बेटे प्रदीप और बड़े बेटे गोरू को घर का सामान लाने के लिए भेजा। कीड़ी गंडियाल निवासी माउ ने बोर करवाने के लिए 22-23 फुट गहरी खुदाई करवाई थी और उसे बल्लियों से ढका हुआ था।

0 799,500

पठानकोट। ‘पंजाब-जम्मू सीमा पर स्थित गांव कीड़ी गंडियाल में गुरुवार रात साढ़े 3 साल का प्रदीप बोरवेल के लिए खोदे गड्ढे में गिर गया। आस-पास के लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए 22 फुट तक नीचे जा चुके प्रदीप को 45 मिनट में बिना किसी सरकारी सहायता के बाहर निकाल लिया। प्रदीप की टांग दो जगह से टूट गई है और शरीर पर और भी चोटें आई हैं। अस्पताल में दाखिल मासूम प्रदीप

जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात पठानकोट की हद से लगते जम्मू-कश्मीर के कीड़ी गंडियाल के गांव मैरा में बोर करवाने के लिए खोदे गए गड्ढे में साढ़े 3 साल का बच्चा प्रदीप गिर गया। उसे पौने घंटे में बाहर निकाला गया और सरना स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

प्रदीप के पिता बिट्टू ने बताया कि वह देर शाम घर लौटे तो उसने अपने छोटे बेटे प्रदीप और बड़े बेटे गोरू को घर का सामान लाने के लिए भेजा। कीड़ी गंडियाल निवासी माउ ने बोर करवाने के लिए 22-23 फुट गहरी खुदाई करवाई थी और उसे बल्लियों से ढका हुआ था। लौटते वक्त उनके बच्चों को पता नहीं चला और उसका छोटा बेटा प्रदीप बल्लियों पर पैर रखते हुए 22 फुट गहरे कुएं में गिर गया। उसका बड़ा बेटा गोरू घर आया और उसने बताया कि प्रदीप कुएं में गिर गया है।

वह और उसकी पत्नी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को इकट्ठा किया। वह बोर करवाने के लिए कुआं खोदने वाले माउ, जसबीर और सुभाष से रस्सी लेकर आए और करीब पौने घंटे बाद प्रदीप को जख्मी हालत में बाहर निकाल लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.