US: फ्लोरिडा में रनवे से फिसलकर नदी में जा गिरा विमान, 136 यात्री सवार
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक विमान के नदी में गिरने का खबर है. बताया जा रहा है कि बोइंग 737 विमान फ्लोरिडा नदी में गिर गया है. विमान में 136 लोग मौजूद थे. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.
फ्लोरिडा। अमेरिका के फ्लोरिडा में एक विमान के नदी में गिरने का खबर है. बताया जा रहा है कि बोइंग 737 विमान फ्लोरिडा नदी में गिर गया है. विमान में 136 लोग मौजूद थे. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
#JSO Marine Unit was called to assist @NASJax_ in reference to a commercial airplane in shallow water. The plane was not submerged. Every person is alive and accounted for. pic.twitter.com/4n1Fyu5nTS
— Jax Sheriff's Office (@JSOPIO) May 4, 2019
जानकारी के मुताबिक विमान फ्लोरिडा के नवल एयर स्टेशन जैक्शनविले के रनवे से फिसलकर सेंट जॉन नदी में पहुंच गया. यह घटना शुक्रवार देर रात की है. बताया जा रहा है कि बोइंग 737 कमर्शियल विमान है।
We are aware of an incident in Jacksonville, Fla. and are gathering information.
— Boeing Airplanes (@BoeingAirplanes) May 4, 2019
नेवल एयर स्टेशन जैक्सनविले की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा लैंडिग के वक्त हुआ और यह विमान क्यूबा से आ रहा था. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।