Cyclone Fani : फानी तूफान से सहमा ओडिशा, पुरी में 245 KM की रफ्तार से हवाओं का प्रहार
श्रीकाकुलम में 20 मकान ढहेगए हैं और कुछ आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है. फानी तूफान ओडिशा तट को पार कर गया है. फानी पुरी के 15 किमी दक्षिण पश्चिम तट को पार कर गया है. विशाखापट्टनम और उसके आसपास के इलाकों में फंसे यात्रियों के लिए रेलवे विशाखापट्टनम से मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी. लोगों से अपील की गई है कि वह इस स्पेशल ट्रेन का इस्तेमाल करें.
भुवनेश्वर। तूफान फानी ओडिशा के पुरी तट से टकरा गया है. पुरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. हैदराबाद के मौसम विभाग के मुताबिक पुरी में 245 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. इससे पहले भुवनेश्वर, गजपति, केंद्रपारा और जगतपुर सिंह इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. इस दौरान समंदर में काफी ऊंची लहरें उठने लगीं. प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया है.
IMD Hyderabad: Winds in Puri, Odisha are blowing at a maximum speed of 240-245 km per hour and heavy to very heavy rains are continuing over the Odisha coast. After landfall, the impact is likely to reduce and it is likely to move towards West Bengal coast. pic.twitter.com/kqafWJxBD0
— ANI (@ANI) May 3, 2019
खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सरकारी इंतजामों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. भुवनेश्वर, गजपति, केंद्रपारा और जगतपुर सिंह इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है और समंदर में काफी ऊंची लहरें उठने लगी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज 170 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फानी तूफान पुरी के आसपास गोपालपुर और चंदबली के बीच ओडिशा तट से टकराने वाला है. प्रशासन पहले से ही मुस्तैद है.
Andhra Pradesh: People take refuge in a shelter in Ichchapuram town of Srikakulam district. Some houses were damaged in the rain and wind experienced by the district today. IMD says the system influence will be prevalent in Srikakulam for next 12 hours. #CycloneFani pic.twitter.com/qIkVEnjStZ
— ANI (@ANI) May 3, 2019
समुद्री किनारों से लोगों को हटा कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है. सरकारी इंतजामों और तूफान से लड़ने की तैयारियों पर खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पैनी नजर बनाए हुए हैं।
#WATCH Odisha: Strong winds hit Bhubaneswar. #CycloneFani is expected to make a landfall in Puri district today and continue till noon. pic.twitter.com/Y90eUyxmke
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- बंगाल के सभी सरकारी स्कूलों ने आज से गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. फानी को ध्यान में रखते हुए गर्मियों की छुट्टियां पहले कर दी गई हैं.
- कोलकाता एयरपोर्ट आज रात 9:30 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा.
- फानी तूफान के कारण ओडिशा के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है. वहीं संचार सेवा भी ठप हो गया है.
Latest on #CycloneFANI. System is approximately 164 km ESE of Vizag as of now. The central pressure of the system is 958 hPa. Max sustained winds around the system centre is 200Kmph. Moved slowly in a Northerly direction in last one hour @nsitharaman @PMOIndia @NDRFHQ @ndmaindia pic.twitter.com/53yQf7tsFR
— SpokespersonNavy (@indiannavy) May 2, 2019
- ओडिशा के मुख्य सचिव आदित्य प्रसाद भुवनेश्वर में बैठक कर रहे हैं. वहीं पुरी में पेड़ गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है.
- हैदराबाद के मौसम विभाग के मुताबिक पुरी में 245 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज बारिश हो रही है.
- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अगले 48 घंटे के लिए अपनी चुनावी जनसभाओं को रद्द कर दिया है.
- चक्रवाती तूफान पुरी तट से टकरा गया है. पुरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है.
Rough sea weather conditions in Bhadrak, Odisha under the influence of #CycloneFani. pic.twitter.com/la0z3W5aVG
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल 175-185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. इससे पहले 7.30 बजे पुरी में 174 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चल रही थी.
- मौसम विभाग के मुताबिक फानी तूफान सुबह 7.30 बजे पुरी से 40 किमी दूर था.
- फानी के कारण 10 और ट्रेनों को रद्द किया गया है.अब तक 157 ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं
- ओडिशा तट से टकराने के बाद फानी कमजोर होते हुए उत्तर पूर्व की बढ़ते हुए पश्चिम बंगाल पहुंचेगा. तब उसकी रफ्तार अधिकतम 115 किलोमीटर प्रति घंटा रह जाएगी.
- राहत और बचाव के लिए ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, अंडमान, झारखंड और केरल में NDRF की कई टीमें लगाई गई हैं. कई राज्यों की NDRF टीमों को अलर्ट पर रखा गया है.
Speed thrills but kills. #CycloneFani pic.twitter.com/FRdnX7COD3
— Nishant (@NishantMaher) May 3, 2019
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से चक्रवात प्रभावितों की मदद करने को कहा है.
- फानी की वजह से बारिश और तेज हवाएं चलने के बीच राज्य सरकार ने 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा और लोगों से शुक्रवार को घरों में रहने की सलाह दी. यह तूफान पुरी के पास सुबह साढ़े नौ बजे दस्तक देगा.
- फानी को देखते हुए 34 राहत दलों और 3 तटरक्षक पोतों को राहत कार्य के लिए तैनात किया गया है. भारतीय नौसेना के पोत सहयाद्री, रणवीर और कदमत को राहत सामग्री तथा चिकित्सा दलों के साथ तैनात किया गया है.इसके अलावा राहत के लिए 4 हेलिकॉप्टर भी लगाए गए हैं
The fiery #CycloneFani blows through Puripic.twitter.com/tf5VlwHoCu
— PIB India (@PIB_India) May 3, 2019
- फानी से ओडिशा के करीब 10 हजार गांव और 52 शहर प्रभावित होंगे.
- स्कूल, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों को बंद कर दिया गया है.
- ओडिशा के भुवनेश्वर एयरपोर्ट को आधी रात और पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट को रात साढ़े नौ बजे से बंद कर दिया गया. भुवनेश्वर एयरपोर्ट 24 घंटे तक बंद रहेगा, जबकि कोलकाता एयरपोर्ट शुक्रवार शाम 6 बजे तक बंद रहेगा
- फानी के खतरे को देखते हुए ओडिशा के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +916742534177 जारी किया गया है.
पुलिस की लोगों से सुरक्षित स्थान पर चलने की अपील
Visuals of IPS Sri Pinak Mishra, @SP_BERHAMPUR requesting natives with folded hands to cooperate & move to the safe zones.
Evacuating everyone living in vulnerable low lying areas to the designated safe cyclone shelters is our top priority! #OdishaPrepared4Fani #CycloneFani pic.twitter.com/78xKxnc4F9
— Odisha Police (@odisha_police) May 2, 2019
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
फानी के कारण 10 और ट्रेनें रद्द
फानी के कारण 10 और ट्रेनों को रद्द किया गया है. अब तक 157 ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं.
ओडिशा तट से टकराने के बाद होगा कमजोर
जानकारों के मुताबिक, ओडिशा तट से टकराने के बाद तूफान कमजोर होते हुए उत्तर पूर्व की बढ़ते हुए पश्चिम बंगाल पहुंचेगा. तब उसकी रफ्तार अधिकतम 115 किलोमीटर प्रति घंटा रह जाएगी.फानी के चार मई को भारत से निकलकर बांग्लादेश पहुंचने की संभावना है. फानी के पिछले 2 दशकों में सबसे खतरनाक चक्रवाती तूफान साबित होने की आशंका जताई जा रही है।
Odisha: People take refuge in a shelter in Paradip of Jagatsinghpur. Over 1 million people have been evacuated from vulnerable districts in last 24 hrs & about 5000 kitchens are operating to serve people in shelters. #CycloneFani is expected to make a landfall in Puri dist today. pic.twitter.com/Hp3oXhkPSB
— ANI (@ANI) May 3, 2019
14 जिलों के प्रभावित होने की आशंका
फानी से निपटने के लिए एनडीआरएफ के जवान मुस्तैद हैं. राहत और बचाव के लिए ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, अंडमान, झारखंड और केरल में NDRF की कई टीमें लगाई गई हैं. कई राज्यों की NDRF टीमों को अलर्ट पर रखा गया है, जिसे खतरे से निपटने के लिए जरूरत के हिसाब से तुरंत प्रभावित इलाकों में भेजा जा सके. नौसेना ने भी अपनी ओर से मुकम्मल इंतजाम किए हैं. फानी तूफान से ओडिशा के 14 जिलों के प्रभावित होने की आशंका है. इसमें पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपारा, बालासोर, भदरक, गंजम,खुर्दा, जाजपुर, नयागढ़, कटक, गाजापटी,मयूरभंज, ढेंकानाल और कियोंझार शामिल हैं।
Andhra Pradesh: Visuals from Srikakulam as rain and strong winds hit the region. #CycloneFani is expected to make a landfall in Puri district in Odisha today and continue till noon. pic.twitter.com/GDnufvrQag
— ANI (@ANI) May 3, 2019
राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मदद करने को कहा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से चक्रवात प्रभावितों की मदद करने को कहा है।
As #CycloneFani approaches, I urge Congress workers in Odisha, Andhra & West Bengal to warn people in their surrounding areas of the approaching danger & to help those in need.
Stay safe. This danger will soon pass. You are in my thoughts & prayers tonight🙏
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 2, 2019
Odisha: #Visuals from Jagatsinghpur district's Paradip which is on high alert in view of #CycloneFani; the very severe cyclonic storm is expected to make a landfall in Puri district of Odisha today pic.twitter.com/RHK5hnBlx0
— ANI (@ANI) May 3, 2019
नौसेना ने राहत इंतजाम में अपने पोत और कर्मियों को तैनात किया
भारतीय तटरक्ष बल और नौसेना ने भी राहत इंतजाम में अपने पोत और कर्मियों को तैनात किया है. तट रक्षक बल ने ट्वीट कर कहा कि चक्रवाती तूफान फोनी को देखते हुए 34 राहत दलों और चार तटरक्षक पोतों को राहत कार्य के लिए तैनात किया गया है. नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने कहा कि भारतीय नौसेना के पोत सहयाद्री, रणवीर और कदमत को राहत सामग्री तथा चिकित्सा दलों के साथ तैनात किया गया है, जिससे वे चक्रवात के तटीय इलाके से गुजरने के फौरन बाद राहत कार्य शुरू कर सकें।
#WATCH Odisha: Strong winds and rainfall hit Puri. #CycloneFani is expected to make a landfall in Puri district today. Visuals from near Puri Beach. pic.twitter.com/Wc9i851CNY
— ANI (@ANI) May 3, 2019
साढ़े नौ बजे देगा दस्तक
तटीय ओडिशा में चक्रवात फानी की वजह से बारिश और तेज हवाएं चलने के बीच राज्य सरकार ने 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा और लोगों से शुक्रवार को घरों में रहने की सलाह दी. यह तूफान पुरी के पास सुबह साढ़े नौ बजे दस्तक देगा.ओडिशा के मुख्य सचिव ए पी पधी ने कहा कि चक्रवात के धार्मिक नगरी पुरी के बेहद करीब शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचने की आशंका है और इसके यहां टकराने की पूरी प्रक्रिया चार-पांच घंटे की होगी।
District Magistrate, Ganjam (Odisha): 301460 people evacuated. 541 pregnant women shifted to hospital safely. #CycloneFani pic.twitter.com/Jb0wOFePZK
— ANI (@ANI) May 3, 2019