बठिंडा। बठिंडा पुलिस ने होटल लूट मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो सैनिक भी शामिल हैं। बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्रीन होटल में 11 मार्च को हुई डकैती का मामला है। पुलिस ने भुच्चो कलां में गुरुद्वारा लवरी सर के पास कार सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर एके-47 से फायरिंग कर दी थी। एसपी सिटी नरेंद्र सिंह ने बताया कि बठिंडा के भुच्चों रोड पर आदेश अस्पताल के पास स्थित ग्रीन होटल में एके-47 से डकैती के मामले को बठिंडा पुलिस ने सुलझा लिया है। इस डकैती को अंजाम देने वालों में भारतीय सेना के दो जवान भी निकले हैं, जिन्होंने यह राइफल जम्मू छावनी से चुराई थी। इसी बीच शुक्रवार दोपहर उन्हें पकड़ने गई पुलिस पार्टी की आरोपियों से झड़प हो गई और एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। जिसका नाम सतवंत सिंह निवासी गांव कोटशमीर बताया जा रहा है। पुलिस ने सतवंत को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं भारतीय सेना में कार्यरत जवानों की पहचान सुनील निवासी मुक्तसर और गुरदीप निवासी मोगा के रूप में हुई है।
एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने मीडिया को बताया कि 11 मार्च की शाम तीन लोग एके-47 राइफल लेकर होटल ग्रीन में घुस गए और होटल मालिक और उनके स्टाफ से करीब 7-8 हजार रुपये लूट लिए थे। इस लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस संबंध में होटल मालिक लव गर्ग की शिकायत पर कैंट थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पता चला कि घटना के वक्त कुल 6 आरोपी थे, जिनमें से 3 लोग होटल के अंदर गए और 3 लोग बाहर ऑप्ट्रा गाड़ी में बैठे थे। जांच के दौरान उनकी तकनीकी व अन्य पहलुओं से जांच की गई और शुक्रवार को पुलिस पार्टी को सूचना मिली कि आरोपी भुच्चों रोड के पास मौजूद हैं।
इसी दौरान जब थाना कैंट, सीआईए-1 और 2 की टीमों ने उक्त संदिग्ध गाड़ी में सवार आरोपियों को काबू करने की कोशिश की तो ड्राइवर की सीट के बायीं तरफ बैठे एक व्यक्ति ने एके-47 से फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवाबी गोली चलाई गई और व्यक्ति के पैर में गोली लगी। इसके तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घायल संदिग्ध की पहचान कोटशमीर निवासी सतवंत सिंह के रूप में हुई, जिसके ऊपर पहले भी कई आपराधिक मामले होने की बात सामने आ रही है। एसपी के मुताबिक, जांच में यह भी पता चला कि घटना के वक्त संदिग्ध सतवंत के साथ सुनील और गुरदीप सिंह भी मौजूद थे, जो भारतीय सेना के जवान हैं। यह एके-47 राइफल उन्होंने जम्मू तैनाती के दौरान चुराकर छिपा दी थी। एसपी ने यह भी खुलासा किया कि सभी आरोपी सतवंत सिंह, सुनील, गुरदीप, अर्शदीप, हरगुन और अर्श पुराने दोस्त हैं। इस योजना को उनके द्वारा अंजाम दिया गया था और उन्होंने उक्त होटल के अलावा अन्य स्थानों पर डकैती की योजना बनाई थी, 8 साल पहले कोटशमीर गांव में भी डकैती की योजना इन्हीं लोगों ने बनाई थी। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में भेज दिया जाएगा वही आरोपी लोगों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।