देशभर में होली के बीच जुमे की नमाज अदा:बिहार में सड़क पर नमाज, संभल में तिरपाल से ढकी मस्जिद से गुजरा होली जुलूस

0 998,922

देशभर में आज होली मनाई जा रही है। साथ ही रमजान के जुमे की नमाज भी पढ़ी गई। 4 मार्च 1961 यानी 64 साल बाद ऐसा मौका पहली बार आया है।

किसी भी अव्यवस्था या हुड़दंग से बचने के लिए देशभर में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। संवेदनशील राज्यों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान के अति संवेदनशील इलाकों में ड्रोन-सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।

उत्तर प्रदेश के बरेली, शाहजहांपुर, अलीगढ़, संभल समेत कई जिलों की मस्जिदों को तिरपाल से ढंक दिया गया है। ताकि होली के जुलूस के दौरान विवाद की स्थिति न बने।

मध्य प्रदेश में इंदौर के महू में पुलिस ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि यदि होली के रंगों से दिक्कत हो तो मस्जिदों को प्लास्टिक से कवर कर दें।

छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है। होली के दिन मस्जिदों में दोपहर 1 बजे होने वाली नमाज अब 2 से 3 बजे के बीच होगी।

यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस पर पथराव-लाठीचार्ज

उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर में होली पर लाट साहब का जुलूस निकल रहा था। पीछे-पीछे पुलिस चल रही थी। कुछ युवा जुलूस से काफी पीछे नाचते-गाते हुए झुंड बनाकर चल रहे थे। इनमें से कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।

इसके बाद पुलिस ने उपद्रव कर रहे लड़कों को दौड़ाकर पीटा। करीब 10-15 मिनट बाद मामला शांत हो गया। पुलिस ने कहा-हुड़दंग करने वालों की पहचान कराई जा रही है। लाट साहब का जुलूस शांतिपूर्वक निकल गया। घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के खेरनीबाग इलाके की है।

अयोध्या में रमजान के दूसरे जुम्मे पर नमाज अदा की गई
https://twitter.com/i/status/1900441109538758751
Leave A Reply

Your email address will not be published.