ब्रिटिश PM ने जेलेंस्की को दो बार गले लगाया:बोले- ब्रिटेन, यूक्रेन और फ्रांस मिलकर जंग रोकने का प्लान बनाएंगे, इसे अमेरिका के सामने रखेंगे

0 889,983

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने एक ही दिन में दो बार यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को गले लगाया। सबसे पहले उन्होंने जेलेंस्की के लंदन पहुंचने पर गले लगाकर उनका स्वागत किया, फिर डिफेंस समिट में जेलेंस्की के पहुंचने पर दूसरी बार गले लगाया।

इससे पहले स्टार्मर ने बताया कि ब्रिटेन, फ्रांस और यूक्रेन मिलकर रूस-यूक्रेन जंग को रोकने के प्लान पर काम करने के लिए राजी हुए हैं। ये प्लान अमेरिका के सामने रखा जाएगा। उन्होंने ये कहा कि ये प्लान तभी काम करेगा जब अमेरिका अपनी सुरक्षा गारंटी पर टिका रहेगा।

कीर स्टार्मर ने लंदन में यूरोपीय देशों की डिफेंस समिट बुलाई है। इसमें फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, इटली समेत 13 देश शामिल होंगे। NATO के महासचिव, यूरोपीय संघ और यूरोपीय काउंसिल के प्रेसिडेंट भी इसमें मौजूद रहेंगे।जेलेंस्की भी इस बैठक में भाग लेंगे होंगे।

इसमें शामिल होने के लिए इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, पोलैंड के पीएम डोनाल्ड टस्क, NATO के जनरल सेक्रेटरी मार्क रूट समेत कई नेता पहुंचे हैं। बैठक शुरू हो गई है। इसके रात 10:30 बजे तक जारी रहने की संभावना है।

लंदन के लैनकैस्टर हाउस में समिट के लिए मौजूद वर्ल्ड लीडर्स।
लंदन के लैनकैस्टर हाउस में समिट के लिए मौजूद वर्ल्ड लीडर्स।

ब्रिटिश पीएम जेलेंस्की से बोले- आपको पूरे ब्रिटेन का समर्थन

इससे पहले जब जेलेंस्की शनिवार को इंग्लैंड पहुंचे तो सड़कों पर लोगों ने जेलेंस्की के सपोर्ट में जोरदार नारे लगाए। स्टार्मर ने उन्हें रिसीव किया और कहा कि आपको पूरे ब्रिटेन का सपोर्ट हासिल है। हम आपके और यूक्रेन के साथ खड़े हैं, भले ही इसमें कितना भी वक्त क्यों न लग जाए। जेलेंस्की ने इस सपोर्ट के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।

जेलेंस्की के लंदन पहुंचने पर कीर स्टार्मर ने अपने आधिकारिक निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर ऐसे उनका स्वागत किया।
जेलेंस्की के लंदन पहुंचने पर कीर स्टार्मर ने अपने आधिकारिक निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर ऐसे उनका स्वागत किया।

यूक्रेन को 24 हजार करोड़ का लोन दिया

ब्रिटेन ने यूक्रेन को 24 हजार करोड़ का लोन दिया। इसके लिए शनिवार को ब्रिटिश PM स्टार्मर और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने समझौते पर साइन किए। द कीव पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इस लोन को G7 देशों की एक्सट्रा-ऑर्डिनरी रेवन्यू एक्सीलरेशन (ERA) पहल के तहत दिया गया है।

इस लोन का इस्तेमाल यूक्रेन के जरूरी हथियार खरीदने में किया जाएगा। पिछले साल अक्टूबर में G7 देशों ने यूक्रेन को 50 बिलियन डॉलर यानी 4.3 लाख करोड़ रुपए की मदद देने का वादा किया था।

यूक्रेन को सपोर्ट के मुद्दे पर EU के दो देश सहमत नहीं यूक्रेन के सपोर्ट के मुद्दे पर यूरोपियन यूनियन (EU) के अंदर भी दरार नजर आ रही है। स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको का कहना है कि वो यूक्रेन को आर्थिक और सैन्य तौर पर मदद नहीं देंगे। यूक्रेन कभी भी सैन्य ताकत के दम पर रूस को बातचीत के टेबल पर नहीं ला पाएगा।

इससे पहले हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने भी जेलेंस्की के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का सपोर्ट किया है। व्हाइट हाउस में दोनों के बीच हुई बहस के बाद उन्होंने ट्रम्प को मजबूत और जेलेंस्की को कमजोर कहा था। उन्होंने ट्रम्प का धन्यवाद भी किया था।

ट्रम्प और जेलेंस्की में हुई थी तीखी बहस जेलेंस्की शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे थे। जहां दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। ट्रम्प-वेंस और जेलेंस्की एक-दूसरे की तरफ उंगली दिखाते नजर आए। ट्रम्प ने कई बार जेलेंस्की को फटकार भी लगाई। उन्होंने जेलेंस्की से कहा कि वो तीसरा विश्वयुद्ध कराने का जुआ खेल रहे हैं।

जेलेंस्की ने कहा कि जब आप युद्ध में होते हो, तो सबके साथ परेशानियां होती हैं। भविष्य में इस युद्ध का असर अमेरिका पर भी पड़ेगा।

ट्रम्प यह सुनकर झुंझला गए और उन्होंने कहा कि हमें मत बताइए कि हमें क्या महसूस करना चाहिए।

व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रम्प और यूक्रेनी राष्ट्रपति में बहस हो गई।
व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रम्प और यूक्रेनी राष्ट्रपति में बहस हो गई।

जेलेंस्की के सपोर्ट में कई यूरोपीय देश यूरोप के कई नेताओं ने जेलेंस्की के लिए अपना समर्थन जताया है। नॉर्वे, नीदरलैंड, पोलैंड, यूरोपीय यूनियन, जर्मनी, ब्रिटेन जैसे यूरोपीय देशों के अलावा कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने भी जेलेंस्की के लिए समर्थन जताया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.