‘खालिस्तान मुर्दाबाद बोलकर दिखाएं’, हरभजन को चैलेंज, भज्जी बोले- तेरी ये गंदी भाषा, जानें सोशल मीडिया पर क्यों हो रही तू-तू, मैं-मैं

हरभजन सिंह ने एक X यूजर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है, उनसे पूर्व क्रिकेटर को खालिस्तान का समर्थक बताते हुए चैलेंज किया था कि अगर वह सच्चे देशभक्त हैं तो खालिस्तान मुर्दाबाद बोलकर दिखाएं.

0 998,947

Harbhajan Singh: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक X यूजर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. ‘Randomsena’ नाम के इस यूजर ने हरभजन सिंह को खालिस्तान का समर्थक बताया था और चैलेंज किया था कि अगर हरभजन सिंह सच्चे देशभक्त हैं तो वो खालिस्तान मुर्दाबाद बोलकर दिखाएं.

दरअसल X यूजर ने हरभजन सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने 1984 में अमृतसर स्वर्ण मंदिर में हुई हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी थी. ‘Randomsena’ नाम के एकाउंट से 25 फरवरी को इसे पोस्ट किया गया था. इस पोस्ट से हरभजन सिंह भड़क गए और उन्होंने पोस्ट करने वाले यूजर को मानसिक रूप से बीमार बताया. इस मामले में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई.

रैंडम सेना हैंडल से क्या पोस्ट किया गया? 

‘Randomsena’हैंडल से की गई एक पोस्ट में लिखा था, ‘100 बात की एक बात यह है कि अगर हरभजन सिंह एक सच्चा देशभक्त है तो वह एक बार खालिस्तान मुर्दाबाद लिखकर एक्स पर एक पोस्ट डाल दें. मैं उससे माफी मांग लूंगा, लेकिन वो लिखने की बजाय बातों को घुमाएगा. इस पोस्ट को तबतक रिपोस्ट करो जबतक हरभजन सिंह पढ़ न ले.’

इस पोस्ट के जवाब में हरभजन सिंह भी मैदान में उतर गए. उन्होंने इस यूजर की ओर से की गई एक पुरानी पोस्ट को शेयर किया और लिखा, ‘तू किस तरफ का है? जो हमारे अयोध्या के हिंदू भाइयों को गलत बोल रहा है. मुझे तेरी दिमागी हालत से ऐसा लगता है कि तू देशद्रोही है.’

 

 

हरभजन सिंह ने यूजर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत 

दरअसल इसी हैंडल से अयोध्या के हिंदुओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. ‘Randomsena’ की ओर से लिखा गया यह पोस्ट वायरल हो रहा है. हरभजन सिंह का कहना है कि उन्होंने इस एक्स अकाउंट यूजर के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है. पूर्व क्रिकेटर ने पोस्ट कर लिखा, ‘तेरी गंदी भाषा से यह बात तो पक्की है कि तू कोई घुसपैठिया है क्योंकि हमारे यहां ऐसी बात नहीं करते. बाकी जो तूने कूल बनने के लिए गालियां मुझे बकी हैं, उसकी रिकॉर्डिंग कर ली गई थी और एफआईआर दर्ज करवा दी गई है.’

 

 

हरभजन सिंह के समर्थन में उतरे सोशल मीडिया यूजर्स 

इस X यूजर की हरभजन सिंह के खिलाफ की गई पोस्ट पर सोशल मीडिया पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा, ‘किसी को अपनी देशभक्ति साबित करने के लिए जबरन थोपे गए शब्द दोहराने होंगे? क्या देशभक्ति इतनी सतही हो गई है कि कोई भी संदिग्ध आचरण वाला व्यक्ति इसका प्रमाण मांग सकता है? यदि देशप्रेम केवल दिखावे और शब्दों तक सीमित रह जाए तो यह लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा है.’

प्रणव सिरोही नाम के दूसरे यूजर ने कहा, ‘इन मूर्खों को यह भी नहीं मालूम कि ये एक पूर्व क्रिकेटर या कमेंटेटर से नहीं बल्कि राज्यसभा के एक सम्मानित सदस्य से मुखातिब हैं. बहुत भारी पड़ने वाला है इन नमूनों को.’

क्या है खालिस्तान की मांग? 

सिख कट्टरपंथी और अलगाववादी खालिस्तान नाम से एक देश बनाने की मांग करते हैं. भारत में खालिस्तान के नाम पर सिख अलगाववाद करीब-करीब खत्म हो चुका है, लेकिन कई लोग कनाडा, यूरोप और अमेरिका जैसे देशों में बैठकर अपना एजेंडा चला रहे हैं. जिसमें पंजाब के मासूम लोगों को हथियार बनाया जाता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.