महाकुंभ- दुनिया के सबसे बड़े आयोजन का आखिरी दिन:अब तक अमेरिका से दोगुनी आबादी ने लगाई डुबकी, प्रयागराज नो-व्हीकल जोन

0 998,971

महाकुंभ का आज आखिरी दिन है। सुबह 6 बजे तक 41.11 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। पिछले 44 दिन में 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। इतने लोग अमेरिका की आबादी (करीब 34 करोड़) से दोगुने हैं। महाशिवरात्रि पर्व स्नान के साथ ही 45 दिनों तक चले महाकुंभ का समापन हो जाएगा।

आज सुबह 8 बजे तक 60.12 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। महाशिवरात्रि पर 3 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। यानी, कुल आंकड़ा 66 से 67 करोड़ तक पहुंच जाएगा।

आज 2 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

महाकुंभ नगर में आज दो करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसलिए आखिरी स्नान पर महाकुंभ नगर में आज ADG रैंक के 4 अफसर, आईजी रैंक के 7 अफसर और डीआईजी रैंक के 2 अफसर तैनात किए गए हैं।

संगम में डुबकी लगाने वालों की यह संख्या 193 देशों की जनसंख्या से ज्यादा है। सिर्फ भारत और चीन की आबादी महाकुंभ आए श्रद्धालुओं से ज्यादा है। योगी सरकार ने दावा किया कि दुनिया में हिंदुओं की आधी आबादी के बराबर लोग यहां आए हैं।

महाकुंभ में आखिरी स्नान को देखते हुए प्रयागराज शहर में 25 फरवरी की शाम से वाहनों की नो-एंट्री कर दी गई है। मेले के अंदर भी वाहन नहीं चल रहे हैं। रात से ही संगम जाने वाले रास्तों पर भारी भीड़ है। संगम घाट पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं से घाट खाली कराए जा रहे हैं, ताकि वहां भीड़ न उमड़े।

दुनिया का इकलौता मंदिर जहां पर भगवान शिव की अदालत चलती है। प्रयागराज के गंगा के तट पर स्थित शिव कचहरी मंदिर में भगवान शिव की 300 से ज्यादा शिवलिंग स्थापित है यहां पर लोग अपनी गलतियों की प्रायश्चित के लिए अर्जी लगाने पहुंचते और भगवान नारायण स्वयं जज के रूप में विराजमान होते हैं और 300 से ज्यादा शिवलिंग वकील के रूप में मौजूद हैं यहां पर लोग अर्जी लगाते हैं और अपने गुनाहों के लिए माफी मांगते हैं।

CM योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि की बधाई दी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की बधाई दी। उन्होंने X पोस्ट में कहा, “महाकुंभ में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर आज त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! त्रिभुवनपति भगवान शिव और पुण्य सलिला माँ गंगा सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना है।’

महाकुंभ में संगम स्नान की तस्वीरें

Leave A Reply

Your email address will not be published.