IND vs NZ: मोहम्मद शमी को आराम दो और… न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले पूर्व दिग्गज की सलाह
Darren Gough On Mohammed Shami: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर अपने अभियान का आगाज किया. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने पाकिस्तान को हराया. इस तरह भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. हालांकि, टीम इंडिया अपना आखिरी लीग स्टेज मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खलेगी. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 2 मार्च को आमने-सामने होंगी. बहरहाल, इस मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉफ ने भारत की प्लेइंग इलेवन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. डेरेन गॉफ का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी को आराम देना चाहिए. मोहम्मद शमी की जगह प्लेइंग इलेवन में किसी स्पिनर को शामिल किया जा सकता है.
‘भारतीय टीम मैनेजमेंट मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के…’
डेरेन गॉफ ने कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम देने पर विचार कर सकती है, ताकि किसी तरह की इंजरी को टाला जा सके. दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने मोहम्मद शमी की फिटनेस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. श्रेयस अय्यर के मुताबिक, मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट हैं. वहीं, डेरेन गॉफ का मानना है कि भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी की जगह किसी स्पिनर के साथ उतरना चाहिए, क्योंकि इस पिच पर स्पिनरों के लिए मदद है.
‘लाहौर में पिच जरूर फ्लैट है, लेकिन दुबई…’
डेरेन गॉफ ने कहा कि लाहौर में पिच जरूर फ्लैट है, लेकिन दुबई की पिच स्लो है. लिहाजा, आप अतिरिक्त स्पिनर पर विचार कर सकते हो. मैंने देखा कि हार्दिक पांड्या अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. मेरा मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या को आराम दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत बहुत मजबूत टीम है, मैं यह बात पक्के तौर पर कह सकता हूं. पिछले दिनों भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा कर दिया था. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया. बहरहाल, अब भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी.